22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि क्षेत्र में हाथ बंटा रही हैं महिलाएं : अवंतिका

प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही के वर्ग कक्ष में शुक्रवार को सिमरिया महिला कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड बेगूसराय के तत्वावधान में छौड़ाही के प्रखंड स्तरीय वार्षिक महिला कृषक आमसभा का आयोजन किया गया.

छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही के वर्ग कक्ष में शुक्रवार को सिमरिया महिला कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड बेगूसराय के तत्वावधान में छौड़ाही के प्रखंड स्तरीय वार्षिक महिला कृषक आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अवंतिका देवी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि महिला को इस संगठन से जुड़ने पर कृषि क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि महिला आगे आकर कृषि क्षेत्र में हाथ बटा रही है. कृषि को व्यापार की दृष्टि से लिया जा रहा है. बिहार सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र में विद्युतीकरण एक वरदान साबित हुआ है, जो काबिले तारीफ है. उन्होंने आगे संगठन से जुड़े महिलाओं को वृहद रूप में अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को कृषि से जोड़ने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि मेरा बिहार कृषि क्षेत्र में श्वेत क्रांति में भारत में अपना अव्वल स्थान प्राप्त करेगा. हम लोग सरकारी नौकरी पर आश्रित नहीं रहेंगे, अपना रोजगार और कृषि क्षेत्र में मेहनत कर इसे व्यापार का रूप देकर बिहार का विकास करेंगे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार यादव, ऐजनी पंचायत मुखिया पंकज दास राम, शंकर साहू, ऐजनी पंचायत पूर्व मुखिया सह संगठन सचिव सुनीता देवी, दीपा कुमारी, सुधीर देवी, गौतम कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel