19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप व बाइक की आमने-सामने टक्कर में चालक समेत दो जख्मी

थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर में बाइक चालक समेत सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर में बाइक चालक समेत सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के घटहो थाना अन्तर्गत रहिमपुर मनियारपुर गांव निवासी नरेश सहनी के पुत्र दिलखुश कुमार व तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिद्दीरचक गांव निवासी जीत कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रही तेज रफ़्तार बाइक चालक चिरंजीवीपुर पंचायत सरकार भवन के समीप पहुंचा वही बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही अज्ञात पिकअप वाहन से आमने सामने टक्कर हो गयी. ठोकर लगने के बाद बाइक चालक समेत सवार सड़क के किनारे जा गिरा. जिस कारण दोनों बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद बछवाड़ा पुलिस को सूचना दी. वही दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा. घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel