10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़पुरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर खाक

गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के मौजीहरिसिंह पंचायत के वार्ड 02 में अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया.

गढ़पुरा. गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के मौजीहरिसिंह पंचायत के वार्ड 02 में अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में मौजीहरिसिंह वार्ड दो में स्व योगी पंडित की पत्नी रामबती देवी एवं बिमल पंडित की पत्नी रिंकू देवी का घर पुरी तरह से जल गया. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि हमलोग खाना बनाकर काम करने के लिए खेत निकल गये थे. अचानक ग्यारह बजे के करीब घर से आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों ने हल्ला किया. इसके बाद सैकड़ो ग्रामीण आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, तब तक बेकाबू आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया. इसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. परिवार के लोगों ने बताया कि जब घर में आग नही था तो सम्भवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय आग लगा था तो उस समय घर के अंदर गैस सिलिंडर था, जिसके कारण लोग अंदर नही जा रहे थे लेकिन स्थानीय एक युवक ने साहस दिखाते हुए गैस भरा सिलेंडर को घर से बाहर निकाला अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बताया गया कि आगजनी की घटना में अनाज, वस्त्र, बीस हजार नगद, चापाकल गाड़ने के लिये लाया गया सारा समान, जेवर जेवरात समेत सभी समान जल गया. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि पीड़ित तो आपदा से मिलने बाली सुविधा मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel