डंडारी – दुर्गापूजा की धूम के बीच मंगलवार को डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गयी. बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर खेलने गये दो सहोदर भाई अचानक पानी में डूब गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटरमाला गांव निवासी गोपी तांती के आठ वर्षीय पुत्र दीवाना कुमार एवं उसके पांच वर्षीय भाई आदर्श कुमार के रूप में की गयी. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव की है, जहां बांध के पास खेल रहे दोनों भाई अचानक फिसलकर नदी में जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई घर के बगल स्थित ही बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर खेल रहे थे. तभी फिसलने से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रयास कर बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. फौरन पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाले गए. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.
परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
दो सहोदर भाइयों की एक साथ हुई मौत को लेकर दुर्गापूजा की खुशी एकाएक मातम में बदल गई. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है और पूजा पंडालों की रौनक भी फीकी पड़ गई है. मां पार्वती देवी रोते-रोते अचानक अचेत हो जाती है. उने दोनों पुत्रों का एक साथ काल के गाल में समा जाने से आंखों के सामने अंधेरा छा गया है. मृतक दो भाई और दो बहन ही था. दोनों सहोदर भाइयों का एक साथ अर्थी उठने से पूरे थना क्षेत्र में मातम छा गया है. स्थानीय प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.
विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
दो सहोदर भाइयों की कटरमाला बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, मुखिया संजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामउदगार महतो सहित जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. वहीं एएसपी साक्षी कुमारी ने भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

