बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल टोल प्लाजा तीन मुहानी के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर इ-रिक्शा के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टोल प्लाजा एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा लाया गया. जहां डॉक्टर ने उपचार के उपरांत घर भेज दिया. घायल की पहचान समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना के नरघोगी मेडिकल कॉलेज निवासी अविराम झा की पत्नी रंजू देवी सहदेव झा की पत्नी सूरजमुखी देवी और राम स्वार्थ झा के पुत्र अजीत झा के रूप में की गयी. इ- रिक्शा चालक घायल अजीत झा ने बताया कि हम सभी लोग सिमरिया धाम में गंगा स्नान कर टोटो रिक्शा से एनएच 28 के रास्ते अपने घर नरघोगी जा रहे थे. मुरलीटोल के समीप पहुंचते ही पीछे से एक अज्ञात बाइक चालक चकमा देते हुए एनएच 28 से एनएच 122 बी की तरफ मोर लिया. जिससे बाइक व इ-रिक्शा की टक्कर हो गयी व रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी. वही बाइक चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने हमलोगों को अस्पताल तक पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

