साहेबपुरकमाल. शनिवार को होली के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोगों के डूब जाने से मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया और होली की खुशी मातम में बदल गयी. घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव में युवाओं की टोली ने होली के अवसर पर सुबह में जमकर कीचड़ होली खेली. कीचड़ होली की मस्ती के बाद सभी ने एक साथ गंगा में स्नान करने का निर्णय लिया और गंगा घाट की ओर चल भी दिया. दूसरी ओर उन युवाओं के घर होली का पकवान तैयार हो रहा था.
फुलमलिक गांव के पास दो किशोरों व मुंगेर पुल के नीचे मल्हीपुर घाट पर युवक की मौत
सभी युवक फुलमलिक गांव के समीप बांध पार कर पहली धार में पानी कम होने के कारण कुछ दूरी पर प्रवाहित में धार के निकट पहुंचा. घाट पर पहुंचकर सभी नदी में स्नान करने लगा. इसी बीच पानी के अंदर बने गहरे खाई का अंदाजा नहीं होने के कारण कई युवक उसकी चपेट में आ गया और डूबने लगा. सभी एक दूसरे को बचाने की कोशिश किया और दो किशोरों को डूबने से बचा लिया गया, जबकि दो किशोरों को डूबने से बचाया नहीं जा सका और टोली का दो किशोर की डूबने से मौत हो गई, जिसकी पहचान खरहट वार्ड 11 निवासी राजकुमार राय के 14 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार और स्व अरुण राय के 16 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई है. जबकि खरहट निवासी कमलेश राय का 20 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और अवध किशोर राय का 14 वर्षीय पुत्र मिलन कुमार को डूबने से बचा लिया और तुरंत उसे हॉस्पिटल भेज दिया गया. जब यह मनहुश खबर परिजन को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर सीओ ने शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोर को लगाया. जिसने काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बरामद कर लिया.तीनों लोगों का शव किया गया बरामद, परिजनों में मातम पसरा
अभिनव कुमार इंटर के छात्र और देवराज दशम के छात्र था, जो तेज नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शालिग्रामी का छात्र था. वहीं दूसरी ओर मुंगेर पुल के नीचे मल्हीपुर घाट पर भी गंगा नदी में डूबने से भी एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान संदलपुर गांव के अनिल चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र रोहण कुमार के रूप में हुई है. मृतक स्नातक का छात्र था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

