8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : समाज की सेवा करने वाला ही असली समाजसेवी : डाॅ राजकुमार

स्व. मौजी साह के सुपुत्र ललित साह की याद में कानू विकास संघ एवं वैश्य जागरण मंच के तत्वाधान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया.

ललित साह को कानू विकास संघ व वैश्य जागरण मंच ने दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय. तेघरा नगर परिषद के वार्ड नंबर सात निवासी स्व. मौजी साह के सुपुत्र ललित साह की याद में कानू विकास संघ एवं वैश्य जागरण मंच के तत्वाधान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव साह ने की और मंच संचालन डॉ हरिवंश साह ने किया. मुख्य अतिथि वैश्य जागरण मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद ने कहा कि असली समाजसेवी वही है जो समाज की भलाई में योगदान देता है. उन्होंने स्व. ललित साह की समाज सेवा का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने समाज की विधवा की बेटी का विवाह अपने लाखों रुपये खर्च कर धूमधाम से कराया, जिससे समाज में उनका सम्मान और आदर्श कायम हुआ. डॉ आजाद ने समाज से आग्रह किया कि ललित साह की असली श्रद्धांजलि तब होगी जब कोई व्यक्ति किसी जरूरतमंद की बेटी का विवाह अपने खर्च से करायेगा. मुख्य वक्ता और वैश्य जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कानू विकास संघ के बेगूसराय जिला अध्यक्ष बूटन साह ने कहा कि समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति ही असली अरबपति और खरबपति होता है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वार्थ साह, डॉ दुखा साह, महंथ हरेराम साह, गायक राम लाल साह, चौरासी सरदार अर्जुन साह सहित अन्य नेताओं ने स्व. ललित साह के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्व. ललित साह के पुत्र शिव कुमार, राजकुमार, दिलीप, अजय, विजय और सत्यम ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों और परिवारजन उपस्थित थे और उन्होंने ललित साह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनकी जीवनशैली को प्रेरणादायक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel