9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाइओवर की मांग को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट तेज

बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाइओवर की मांग को लेकर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बीहट. बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाइओवर की मांग को लेकर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में सोमवार को हल्लाबोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एलिवेटेड फ्लाई ओवर बीहट चांदनी चौक पर बनाया जायेगा, लेकिन यह सिर्फ चुनावी घोषणा बनकर रह गया. धरातल पर एलिवेटेड से संबंधित कुछ भी कार्य लोगों को दिख नहीं रहा है. लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं. झूठे आश्वासन के कारण आम आवाम परेशान है. छात्र-छात्राओं को रोज जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर होना पड़ रहा है. कभी भी कोई बड़ा बड़ा हादसा हो सकता हैं. इससे इंकार नहीं किया जा सकता. अगर एलिवेटेड फ्लाइओवर बन जाता है तो राहगीरों के अलावे बाजार आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. आम जन जीवन आसान और भय मुक्त होगा. अगर लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी नहीं होगी तो बीहट ग्रामवासी आंदोलन करने पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे. आज के हल्लाबोल कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ साथ फुटकर नेता राजाराम साह, नेपो पोद्दार, विनोद चंद्रवंशी, मोहित, दिनकर, सोनू, बिट्टू, जाकिर रुस्तम, श्रवण सहित अन्य लोग शामिल थे. भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग बेगूसराय. भाकपा-माले नेता सह खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर और आइसा जिलाध्यक्ष सोनू फर्नाज ने रामउदय महतो के निधन की खबर पर सिंघौल स्थित उनके घर जाकर हालात की जानकारी ली. पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने कहा कि राम उदय महतो की बेशकीमती 12 कट्ठा जमीन जो करोड़ों की जायदाद थी. उनके फुआ को बरगला और परिवार के लोगों से छिप कर कौड़ी की कीमत पर भू-माफियाओं ने रजिस्ट्री करवा लिया. इसी वियोग में राम उदय महतो का निधन हो गया. टीम में शामिल नेताओं ने कहा भाजपा-जदयू के राज में बेलगाम भू-माफिया, शराब माफिया और अपराधियों की सरकार चल रही है. जिससे असहाय और निरीह लोग प्रतिदिन बेमौत मारे जा रहे हैं. जिसे देखनेवाला शासन प्रशासन या कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. राम उदय महतो के मौत की जांच कर मौत के लिए जिम्मेवार भू-माफिया पर हत्याकांड दर्ज कर कार्रवाई हो. रजिस्ट्रीकृत जमीन का केवाला रद्द करने तथा मृतक राम उदय महतो के पीड़ित परिजन को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel