22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने नाटय कला मंच, पुस्तकालय भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का किया शिलान्यास

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने रविवार को मटिहानी प्रखंड क्षेत्र मे नाटय कला मंच, पुस्तकालय भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया.

मटिहानी. मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने रविवार को मटिहानी प्रखंड क्षेत्र मे नाटय कला मंच, पुस्तकालय भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया. विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. इसी कड़ी में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है. आज नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 18 सिहमा गांव में 15 लाख की लागत से योगेंद्र स्मारक पुस्तकालय में एक कमरा एवं एक बरामदा का शिलान्यास किया गया है. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिल्ला पुनर्वास के प्रांगण में 12 लाख की लागत से नाटय कला मंच, जिल्ला पुनर्वास वार्ड नंबर 8 में आंगनबाड़ी केंद्र एवं अनुसूचित जाति बैठका का शिलान्यास किया गया है. इस अवसर पर भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि 2005 से लेकर 2020 तक विकास की गति मटिहानी में अवरूध हुई थी जो फिर से राजकुमार सिंह को विधायक बनने के बाद पटरी पर लौटा है. वहीं, मटिहानी पंचायत दो के मुखिया आशा देवी ने कहा कि विधायक राजकुमार सिंह को दूसरा नाम विकास होना चाहिए था इनके नेतृत्व में मटिहानी विधानसभा का विकास तो हुआ ही है मटिहानी दो पंचायत का भी विकास हुआ है. इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णानंद सिंह, रविंद्र कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय राय, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, संजय सिंह, रामविनोद सिंह, अनिल कुमार, अनरूध सिंह, निशाकर कुमार, अवधेश सिंह, राजेश कुमार, अमर सिंह, राजा कुमार, अरविंद महतो, अर्जून पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel