बेगूसराय. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बीच पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी आपका सेवक, आपके द्वार अभियान लगातार जारी है. महापौर पिंकी देवी और पूर्व मेयर संजय कुमार के नेतृत्व में बीते एक माह से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं, विधवा महिलाओं समेत अन्य गरीब व असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े,चादर और कंबल का वितरण किया जा रहा है. वहीं शीतलहर के तेज होने के साथ शहर के चिन्हित चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी जोर-शोर से की जा रही है. इस अभियान में विशनपुर सहित कई वार्डों में कंबल वितरण की गयी. सोमवार को पूर्व मेयर संजय कुमार ने नगर निगम के विशनपुर स्थित विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया. ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए यह कंबल राहत की सौगात बनकर पहुंचा है.वहीं प्रतिदिन शाम के समय शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर राहगीरों, मजदूरों और फुटपाथ पर जीवन बसर कर रहे लोगों को ठंड से राहत दी जा रही है. मेयर व पूर्व मेयर द्वारा चलाए जा रहे इस मानवीय अभियान में उनके पुत्र, एबीएस फिटनेस जिम के प्रोपराइटर गौरव कुमार भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभा रहे हैं.इसके साथ ही पूर्व मेयर के सहयोगी सह पार्षद प्रतिनिधि धमेंद्र कुमार, हेमंत कुमार पिंकू तथा संबंधित वार्ड पार्षद भी अभियान को सफल बनाने में शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम से हटाकर आपदा प्रबंधन विभाग को सौंप दी गई है. बावजूद इसके पूर्व मेयर संजय कुमार ने अपने निजी कोष और सामाजिक लोगों के सहयोग से यह सेवा कार्य अनवरत जारी रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

