8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मियों का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन 16 से

बिहार लॉकल वॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन सह नगर निगम कर्मचारी संघ बेगूसराय द्वारा नगर आयुक्त को नगर निगम कर्मियों की लंबित समस्याओं को समाधान करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया.

बेगूसराय. बिहार लॉकल वॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन सह नगर निगम कर्मचारी संघ बेगूसराय द्वारा नगर आयुक्त को नगर निगम कर्मियों की लंबित समस्याओं को समाधान करने की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया. कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह व जिला मंत्री दिलीप मल्लिक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि 26 दिसंबर 2025 को संघ के शिष्टमंडल के साथ कार्यालय प्रकोष्ट में कर्मियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में जो वार्ता हुई थी उसमें दिनांक 10 जनवरी तक सामाधान करने का आवश्वासन मिला था. उक्त आश्वासन के आलोक में तय किये गये मांग पत्र पर समुचित कार्रवाई करते हुए कर्मियों के समस्याओं का समाधान करने की मांग दुहराया है. 10 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में विवश होकर दिनांक 16 जनवरी 2026 को सुबह 7:00 बजे से नगर निगम प्रशासन के समक्ष अनिश्चित कालीन घेड़ा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा.मांग पत्र भी पुनः संलग्न किया है.लंबित 12 सूत्री मांगों में नगर निगम बेगूसराय में वर्षों से कार्यरत दैनिक अस्थाई संविदा कर्मीयों को स्थायी करने, बेवजह हटाये गये तीन चालक एक सफाई जमादार एवं दो मजदूर को अविलम्ब बहाल करने तथा इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने, नगर विकास एवं आवास विभाग का पत्रांक-3333 दिनांक-06 मई 2025 के आलोक में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम पारिश्रमिक का भुगतान करने,कार्यरत एवं सेवानिवृत स्थायी कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ देते हुये देय राशि का अविलम्ब भुगतान करने, फोटो एवं विडियो हेतु सभी सफाई जमादार को एन्ड्रॉयड मोबाईल एवं रिचार्ज हेतु समुचित राशि देने,14 सफाई कर्मी जो वर्षों से जमादार का कार्य कर रहे हैं इन्हें जमादार का पारिश्रमिक देने,कर्मियों से छुट्टी के दिनों एवं अतिरिक्त कार्य हेतु अतिरिक्त पारिश्रमिक का भुगतान करने,दरभंगा, पटना, कटिहार, नगर निगम के तरह दैनिक कर्मी एवं सफाई कर्मी का सेवापुस्त का संधारण करने एवं आकस्मिक अवकाश का लाभ देने, कर्मियों का वेतन, मानदेय, पारिश्रमिक का भुगतान माह के अंतिम तिथि/प्रथम सप्ताह में किया जाय, एवं सभी कर्मियों को वर्दी जूता, मास्क टरेक्टर पर कार्यरत कर्मीयों को हेलमेट की आपूर्ति करने, जमादार/अन्य कर्मी को वार्ड स्थानान्तरण हेतु पत्र निर्गत करने,अतिक्रमण कार्य हेतु पत्र निर्गत कर कर्मियों से कार्य लेने,पीएफ में हुई त्रुटि का सुधार करते हुए कर्मियों को पीएफ का अद्यतन हिसाब हस्तगत कराने की प्रमुख मांग है शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel