भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संजात के परिसर में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर प्रधानाध्यापक के विरोध में जमकर हंगामा किया. इससे घंटों भर विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के संबंध में दसवीं कक्षा की छात्रा खुशी कुमारी और छोटी कुमारी के पिता सुबोध चौरसिया ने बताया कि दोनों छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक से रजिस्ट्रेशन को लेकर बात समझने गये, इसी से नाराज होकर प्रधानाध्यापक ने हमारे साथ धक्का-मुक्की कर छात्र-छात्राओं के सामने हमें बेइज्जत किया है, जिससे नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जमकर हो हंगामा करते हुए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं उक्त मामले को लेकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने बताया कि हमने किसी अभिभावक के साथ धक्का मुक्की नहीं किया है. उन्होंने इनसब आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

