21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में सातवीं कक्षा के कमरे का फर्श अचानक धंसा, छह से अधिक बच्चे जख्मी

रेलवे मध्य विद्यालय साहेबपुरकमाल में सातवीं कक्षा के कमरा का फर्श अचानक धंस जाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गये.

साहेबपुरकमाल. रेलवे मध्य विद्यालय साहेबपुरकमाल में सातवीं कक्षा के कमरा का फर्श अचानक धंस जाने से आधा दर्जन से अधिक बच्चे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय में अफरातफरी मच गयी और दौड़कर आये शिक्षकों ने सभी बच्चों को गड्ढे से बाहर निकालकर तुरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्रा को बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया. शिक्षकों ने बताया कि बुधवार को प्रार्थना के बाद सभी बच्चे अपने-अपने वर्ग कक्ष चले गये. विद्यालय के सबसे दक्षिण दिशा में स्थित वर्ग सात के बच्चे जब अपने वर्ग कक्ष में प्रवेश कर अपने अपने शीट पर बैठने लगा, तभी वर्ग कक्ष के दक्षिण पश्चिम कोण में करीब पांच फीट लंबाई में फर्श अचानक धंस गया. जिससे कई बच्चे दो से ढाई फीट गड्ढे में बेंच सहित गिर गया और बेंच के ठोकर और बेंच के नीचे दब जाने से कई बच्चे चोटिल हो गये. सभी बच्चों को गड्ढे से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. छात्रा साहेबपुरकमाल गांव के हरे राम यादव की 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी को सांस में दिक्कत की वजह से और रौशन यादव की पुत्री संध्या कुमारी को सिर में चोट की वजह से बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. फर्श धंसने से साहेबपुरकमाल गांव का संजय कुमार निराला की 12 वर्षीय पुत्री परी कुमारी, मुकेश चौधरी की पुत्री शबनम कुमारी, बिको चौधरी की पुत्री आरती कुमारी, मुकेश यादव की पुत्री जुली कुमारी, धनुष कुमार का पुत्र भवेश कुमार,प्रमोद यादव की पुत्री संपत कुमारी, संतोष साह की पुत्री शिवानी कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में अभिभावक और ग्रामीणों के विद्यालय पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिस कारण विद्यालय को बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले विद्यालय का कमरा का निर्माण हुआ था.कमरा का जमीन को ईंट डालकर जो मजबूती प्रदान करना था. वह नहीं किया गया और मिट्टी पर ही पक्की कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कमरा से पश्चिम बड़ा गड्ढा है. गड्ढा की तरफ से सुअर द्वारा विद्यालय के अंदर की जमीन का मिट्टी खोदकर बाहर कर दिया गया. जिससे फर्श नीचे से खोखला हो गया था और आज अचानक धंस गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि हम जिला की बैठक में भाग ले रहे हैं. कमरा का फर्श धंस जाने की सूचना मिली है, लेकिन किसी बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. कुछ बच्चों को चोट आयी थी. जिसे प्राथमिक उपचार कराया गया. जिस दो छात्रा को बेगूसराय रेफर किया गया वह भी इलाज कराकर घर वापस चली गयी है. कार्यालय पहुंचने के बाद विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel