बेगूसराय. समाहरणालस पर किसानों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे किसानों एवं पैक्स अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बेगूसराय कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि डीएम बेगूसराय किसानों की धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. इस ठंड के मौसम में किसानों की सुधि नहीं लेना प्रशासनिक विफलता को दर्शांता है. पाध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन के समक्ष मोदी सरकार को झुकना पड़ा था. किसानों की उपेक्षा कर बेगूसराय में प्रशासन नहीं चलाया जा सकता. लोकप्रिय किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान डीएम का कार्य व्यवहार औरंगाबाद में भी किसान विरोधी था. यदि किसान विरोधी अपनी मानसिकता वे नहीं बदलेंगे तो बेगूसराय उनके सामने नतमस्तक नहीं होगा,बल्कि उनके हर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ संघर्ष का केंद्र बनेगा. धरनार्थियों को पैक्स अध्यक्ष भगवान लाल यादव, रामनरेश महतो,प्रशांत कुमार, उमेश सिंह, संजीव पासवान, भूषण कुमार, अनुराग आनंद, कुंदन कुमारी, राजीव कुमार देव, सुबोध दास, सिकंदर चौधरी, अधिवक्ता राज नारायण राय और किसान नेता सुनील सिंह बुलेट में संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

