21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजलपुरा गंगा घाट के पास युवक का शव मिला, शरीर में कई जगहों पर मिले जख्म

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बजलपुरा गंगाघाट के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बजलपुरा गंगाघाट के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 13 बड़ी संगत निवासी जयप्रकाश ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई. तेघड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक का छोटा भाई साकेत कुमार ने बताया ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार की दोपहर तीन बजे सूचना मिली तुम्हारा भाई गंगा के किनारे बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अपने भाई विक्की कुमार को बेहोशी की अवस्था में देखा शरीर पर भाई के शरीर पर लोहे की सरिया सहित अन्य धारदार हथियार से जख्म के निशान देखा. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल भाई को तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के भाई ने बताया गुरुवार की सुबह नौ बजे खाना खाकर वह बाहर निकाला था उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए. जो युवक का बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या किये जानेवकी ओर इशारा कर रहा है जो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा. स्थानीय लोगों में चर्चा है लगभग तीन वर्ष पूर्व अपराधियों के द्वारा मृतक युवक पर हमला किया गया था जिसमें एक गोली उसके बाह पर लगी थी. ग्रामीणों ने बताया अपराधियों में अब पुलिस प्रशासन का भय नहीं रह गया है. इस तरह दिनदहाड़े किसी युवक की पीट-पीट कर हत्या की जाती है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती है. तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मृतक के परिजन का रो रोकर बुराहाल है. इलाके में अपराधिक घटना से लोगों में दहशत का महौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel