7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में सड़क हादसे में मृत तीनों दोस्तों का शव पहुंचा बलिया

विगत 04 जनवरी को काठमांडू से बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर अपने घर बलिया लौट रहे तीन दोस्तों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने के बाद बुधवार की सुबह तीनों दोस्तों के शव को निजी वाहन से बलिया लाया गया.

बलिया. विगत 04 जनवरी को काठमांडू से बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर अपने घर बलिया लौट रहे तीन दोस्तों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने के बाद बुधवार की सुबह तीनों दोस्तों के शव को निजी वाहन से बलिया लाया गया, जहां से पटना के बाढ़ निवासी रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन के शव परिजनों के साथ बाढ़ के लिए रवाना हो गया. जबकि बड़ी बलिया निवासी अरविंद कुमार गुप्ता व शादीपुर करारी निवासी समरजीत कुमार सिंह उर्फ गिट्टू का शव उनके-उनके निवास स्थान पर लाया गया. मृतकों के घर शव पहुंचते ही तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक के बच्चे अपने पिता का शव देखकर बिलख-बिलखकर रो रहे थे. उनके करुण क्रंदन से चारों ओर वातावरण गमगीन था. मृतकों के घर पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी. बताया जाता है कि बड़ी बलिया निवासी अरविंद कुमार गुप्ता तीन भाइयों में मझला था. जिनके तीन पुत्र एवं दो छोटी-छोटी पुत्री हैं. जो व्यापार मंडल मार्केट परिसर में जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. जबकि समरजीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू भी तीन भाइयों में मझला ही थे. जिसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है. जो सभी अभी छोटे-छोटे हैं. जबकि लोहा वेबसाई रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन भी तीन भाइयों में मझला ही थे. जिसके दो पुत्री छोटी कुमारी एवं सुमन कुमारी के साथ एक पुत्र कृष्ण कुमार है. जो कि अभी सभी छोटे-छोटे ही हैं. यह महज संयोग ही है कि सभी मृतक अपने घर में मझले भाई ही हैं. बताते चलें कि तीनों दोस्त विगत 2 जनवरी को बलिया से नेपाल के काठमांडू स्थित बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन को गये थे. जो 3 जनवरी को पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद रात्रि विश्राम कर 4 जनवरी को काठमांडू से बलिया के लिये चले थे. जहां रास्ते में नेपाल के बागमती प्रांत के मकवानपुर जिले अंतर्गत जुडी़खेत गांव के समीप कुलेखानी-काठमांडू सड़क मार्ग पर टाटा सुमो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को नेपाल के हथोड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन एवं अरविंद कुमार सहित गिट्टू उर्फ समरजीत की मौत के साथ अन्य तीन लोगों की भी मौत हो गयी थी. मृतकों में रजनीश का उनके पैतृक गांव एवं अरविंद कुमार गुप्ता एवं समरजीत कुमार सिंह का अंतिम संस्कार नजदीक के गंगा घाटों पर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel