22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : आयुर्वेद महाविद्यालय में अब होगा मर्म चिकित्सा विधि से हर दर्द का निवारण

Begusarai News : राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में मर्म चिकित्सा के माध्यम से पेन मैनेजमेंट किया जा रहा है.

बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में मर्म चिकित्सा के माध्यम से पेन मैनेजमेंट किया जा रहा है. आज मर्म चिकित्सा की नई ओपीडी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी के द्वारा किया गया. इस ओपीडी के लिए मर्म चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉ रमण रंजन की पदस्थापना बेगूसराय आयुर्वेद महाविद्यालय में की गयी है. डॉ रमन रंजन की नई ओपीडी में आज रोगियों की भरमार लगी रही जो विभिन्न तरह के दर्द से पीड़ित थे. उनकी चिकित्सा मर्म के माध्यम से की गयी. डॉ रमण रंजन ने बताया कि प्राचीन आयुर्वेद में मर्म चिकित्सा का विधान है.

मर्म चिकित्सा की नयी ओपीडी की हुई शुरुआत

हमारे शरीर में 107 मर्म स्थल हैं जो प्राण की ऊर्जा का स्थान है. शरीर में स्थित इन्हीं व्हाईटल पॉइंट्स के मर्म को स्टिम्युलेट कर एवं मर्म में स्थित प्राण रूपी ऊर्जा का संचरण कर रोगों का इलाज किया जाता है. डॉ रमन रंजन ने बताया कि खासकर पेन मैनेजमेंट में मर्म चिकित्सा बहुत ही प्रभावकारी है एवं तत्काल लाभ करती है उन्होंने कहा कि इसके लिए मर्म स्थल को स्टिम्युलेट करने के साथ-साथ औषधियां भी दी जाती है जिससे यह तत्काल लाभ करता है. खासकर के फ्रोजन शोल्डर अबबाहुक में यह बहुत ही लाभकारी है. प्राचार्य डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी ने इस अवसर पर मर्म चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है कि बेगूसराय में मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में डॉ रमण रंजन की पदस्थापना की गयी है. तत्काल डॉ रमन रंजन बुधवार को अपनी ओपीडी में चिकित्सा कार्य करेंगे.मांग के अनुरूप उनकी ओपीडी बढ़ाई जा सकती है. महाविद्यालय उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा, डॉ लाल कौशल कुमार, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ अखिलेश जायसवाल, डॉक्टर भानु प्रताप राय, डॉक्टर संदीप गुप्ता, डॉक्टर संतोष कुमार आदि ने इस पर उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel