10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सड़क दुर्घटना में तेघड़ा के जिला पार्षद की मौत

Begusarai News : तेघड़ा थाना क्षेत्र की पिढ़ौली पंचायत के कुश्ती ढाला के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में तेघड़ा क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद शिवचंद्र महतो (45 वर्ष) की मौत हो गयी.

तेघड़ा (बेगूसराय). तेघड़ा थाना क्षेत्र की पिढ़ौली पंचायत के कुश्ती ढाला के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में तेघड़ा क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद शिवचंद्र महतो (45 वर्ष) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 हेल्प डेस्क और तेघड़ा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बॉडी से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गयी. जिला पार्षद शिवचंद्र महतो धनकौल पंचायत के वार्ड संख्या 11 विषहर स्थान के रहनेवाले थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बछवाड़ा से तेघड़ा की ओर अपनी निजी मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौर गयी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवचंद्र महतो काफी मिलनसार थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे.

ट्रैक्टर की ठोकर से दो लोग घायल, सदर अस्पताल किया गया रेफर

छौड़ाही. दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में छौड़ाही थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक बखड्डा के निकट बर्फ फैक्ट्री के निकट ईख से लदी ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक के साथ अधेड़ जख्मी हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही लाया गया.पीएचसी में डॉक्टर नहीं थे,लिहाजा लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थिति पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की.बताया जाता है कि आधे घंटे के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर घायल की इलाज में लगे.घायल की पहचान साइकिल सवार थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी स्व रामजी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र कैलाश पासवान के रूप में किया गया है. इसका सिर गंभीर रूप से जख्मी एवं दोनों पांव उखड़ चुका है. दूसरा घायल मटिहानी गांव निवासी दिनेश चौरसिया के 8 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में किया गया है.जो मोपेड से घर जा रहा था. घायल कैलाश पासवान राज मिस्त्री का काम करता है.फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाज के लिये भेजा गया है. घायलों के लिखित अथवा फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें