मंसूरचक. प्रखंड के डीबीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक -शिक्षिकाओं, लिपिक अन्य कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के विरोध में बिहार राज्य वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर काला पट्टी बांध कर कर्म कर्तव्य का निर्वहन किया. कॉलेज से सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया. प्रो भोला कुमार मिश्र, अर्चना कुमारी, विश्वनाथ राय, मीनू कुमारी, विजयकांत, मनौवर अली, अतुल राजा, गुंजा कुमारी, निधि कुमारी सहित अन्य ने बताया कि ससमय अनुदान की राशि नहीं मिलती हैं. इतना ही नहीं बल्कि कॉलेज में पूर्व से निर्धारित छात्र- छात्राओं की सीट संख्या को भी कमा दिया गया हैं. कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई साल से अनुदान की राशि बकाया है. जिसका भुगतान सरकार, विभाग के लापरवाही के कारण नहीं हो सका है. अनुदान राशि नहीं मिलने के कारण हमलोगों के बीच भुखमरी का संकट उत्पन्न हो चुका हैं. उन्होंने कहा सभी लोगों को सरकार, सरकारी करण कर समान काम के बदले समान वेतन देने की कार्रवाई करें अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार ढूना सिंह इंटर कॉलेज पहसारा के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. बिहार शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को काॅलेज परिसर में अपना काम काज करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध किया.इस अवसर पर प्राचार्य प्रो विमलेंद्र राय ने बताया कि सरकार की दोहरी नीति के कारण हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.कॉलेज के प्रो विनोद कुमार सिंह, प्रो अर्जुन प्रसाद सिंह ने सरकार से नियमित वेतन भुगतान एवं वर्षो का लंबित अनुदान की राशि निर्गत करने की मांग की. उन्होंने बताया कि इसका समाधान हो नहीं तो आंदोलन तेज होगा. इस अवसर पर प्रो मनोहर कुमार, प्रो शशि भूषण राय, प्रो विभूति कुमार, प्रो चुनचुन सिंह, प्रो नन्द कुमार झा, प्रो अमिता कुमारी, प्रधान लिपिक दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह, विजय कुमार, आदेशपाल दशरथ सिंह, राधेश्याम सिंह,सुनीता कुमारी इत्यादि मौजूद थे.
स्वामी सहजानंद सरस्वती महिला के शिक्षकों ने सरकार पर बोला हमला
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार अनुदान के बदले वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर स्वामी सहजानंद सरस्वती महिला काॅलेज बीहट के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर वर्तमान सरकार का विरोध प्रकट किया. काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में शिक्षा का गुणात्मक सुधार तब तक नहीं होगा जब तक कि वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होगी. मौके पर शासी निकाय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने शिक्षकों के विरोध को जायज ठहराते हुए सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की.इस अवसर पर प्रो अजीत कुमार,प्रो अमरेन्द्र कुमार,प्रो मनीष कुमार,निर्णय कुमार,शोभा कुमारी,,रामायण महतो, राजकुमार,इंद्रासन देवी ने काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट किया.पीडीएसके इंटर महाविद्यालय के शिक्षकों ने रखी अपनी मांग
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सदानंदपुर स्थित पीडीएसके इंटर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने लंबित अनुदान को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य संपन्न किया. इस संबंध में पीडीएसके महाविद्यालय के प्राचार्य शोभा कांत मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित अनुदान एक मुश्त भुगतान करने, वेतनमान आदि को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते हुये कार्य संपादित किया गया. मौके पर प्रोफेसर रामनरेश राय, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो अरुण कुमार, प्रो एस एम निषात, प्रो दीपक कुमार राय, कुमारी सरोज, पिंटू कुमार, मालिक प्रसाद यादव, जय कृष्णा पोद्दार, बबलू साह, अमर कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.
सरकार की दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप
खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार, पटना के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में महाविद्यालय के कर्मियों ने अपना कार्य को करते हुए काला बिल्ला लगाकर सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो कुमारी इन्दू सिन्हा ने बताया कि वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के मुख्य मांगों में अनुदान के बदले वेतनमान देने, सात वर्षों के बकाये अनुदान राशि एक मुश्त भुगतान करने, महाविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षा कर्मियों की सेवा स्थाई करने, सेवानिवृत्त की आयु पांच वर्ष बढ़ाने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा लागू करने सहित अन्य शामिल हैं. मौके पर कॉलेज के प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजीव कुमार, शारदानंद झा, प्रो नवीन भारती, प्रो अनमोल कुमार, कर्मी सरोज कुमार, राजीव रमण झा, अरविंद शर्मा सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है