11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री बने सुरेंद्र मेहता भाकपा में रहकर पहली बार बने थे जिला परिषद सदस्य

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता दूसरी बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने है.

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दूसरी बार नीतीश कैबिनेट में बने हैं मंत्री

बेगूसराय/भगवानपुर. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता दूसरी बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने है. इससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष देखी जा रही है. मंत्री बनने के बाद सुरेंद्र मेहता ने बातचीत में बताया कि जिस विश्वास के साथ मुझे डबल इंजन की सरकार में यह दायित्व दिया गया है, मेरी कोशिश इस दायित्व के निर्वहण करने की होगी. उन्होंने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बेगूसराय व पूरे बिहार के लिए पूरी ताकत के साथ काम करूंगा, ताकि बिहार में विकास की जो तेज रफ्तार चल चुकी है वह आगे भी बरकरार रहे. भगवानपुर बिहार में नए सरकार के गठन के दौरान बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता को पुनः मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल देखने को मिला. बताते चलें कि सुरेंद्र मेहता अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से की थी. वे तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकठौल पंचायत के किरतौल गांव के अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. वे पंचायती चुनाव के दौरान वर्ष 2001 में भाकपा के सक्रिय सदस्य के रूप में जिला परिषद सदस्य बने. आगे वर्ष 2005 के अक्टूबर माह में हुए विधानसभा चुनाव से पहले वे भाकपा को अलविदा करते हुए भाजपा में शामिल होकर तत्कालिक बरौनी विधान सभा से वे भाजपा के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला. वे मामूली अंतर से भाकपा के राजेन्द्र सिंह से चुनाव हार गए. फिर भाजपा ने वर्ष 2010 में उन्हें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतार दिया. जहां उन्हें सफलता भी मिला और बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. उनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए भाजपा ने पुनः वर्ष 2015 में भी बेगूसराय सीट पर ही उनपर भरोसा जताया, लेकिन उन्हें कांग्रेस की अमिता भूषण से हार का सामना करना पड़ा. फिर भी वे बेगूसराय में रहकर लगातार जनता की सेवा में लगे रहे. यह सोचकर कि वर्ष 2020 में पुनः बेगूसराय से ही चुनावी मैदान में उतरना है. लेकिन उनके इच्छा से विपरीत वर्ष 2020 में भाजपा ने उन्हें बछवाड़ा विधानसभा भेज दिया, जहां आजादी के बाद वर्ष 2020 तक भाजपा कमल खिलाने में असफल रहा. श्री मेहता भी बछवाड़ा आने से कतरा रहे थे. फिर भी उन्हें वर्ष 2020 में बछवाड़ा से ही चुनावी समर में कूदना पड़ा और वे मात्र 484 मतों से महागठबंधन समर्थित भाकपा उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को पराजित कर बछवाड़ा में पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रहे.

खेल मंत्री का भी संभाल चुके हैं दायित्व

इसी दौरान उन्हें वर्ष 2024 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें खेल विभाग का मंत्री बनाया गया. लगातार वे बछवाड़ा के लोगों के बीच बने रहे. इसलिए वर्ष 2025 के चुनाव में भाजपा ने पुनः बछवाड़ा से ही चुनावी अखाड़े में उतार दिया, जिसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास को 15 हजार 8 सौ 41 मतों से पराजित कर भाजपा में वे अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखने में कामयाब रहे. अपने राजनीतिक जीवन में कई बार आये उठा पटक के बाद भी लगातार भाजपा में बने रहे. पुनः सुरेंद्र मेहता को बिहार सरकार में मंत्री बनाये जाने से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ उनके गृह विधानसभा तेघड़ा में भी उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel