बेगूसराय. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड के द्वारा वन्द्वार ग्राम पंचायत के मुसहरी टोला में डायरिया के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिविर एवं विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया. इसमें डॉ सदन कुमार सहित 12 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया. मुसहरी टोला के कुल 293 घरों में जाकर डायरिया मरीजों की खोज की गई. जिसमें लगभग 26 डायरिया पीड़ित मरीज ठीक हो चुके हैं और तीन मरीज वर्तमान में इलाजरत हैं. उक्त ठीक हुए मरीजों को स्थानीय स्तर पर और सदर अस्पताल में इलाज कराकर ठीक कराया गया. स्वास्थ्य शिविर में 102 परिवारों के बीच ओआरएस, जिंक, मेट्रोनिडाजोल इत्यादि दवाइयों का वितरण किया गया और शुगर हीमोग्लोबिन बीपी की जांच भी की गई. वहीं पंचायत के तीन वार्डो़ में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिवाकर सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमोद कुमार स्वास्थ्य शिविर व विशेष सर्वेक्षण का मॉनिटरिंग मुशहरी टोला में रहकर किया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 102 एम्बुलेंस सेवा को डायरिया पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए 24 घंटे एलर्ट मोड़ पर रहने का निर्देश दिया गया था. लगभग बारह डायरिया पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल पहुंचाया भी गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

