बेगूसराय. जिले में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर होली का जोगीरा सुनने को मिल रहा था, तो कहां ढ़ोल नगाड़ों के साथ कुर्ताफाड़ होली की हुड़दंग भी देखने को मिला. वहीं लोगों ने एक-दूसरे रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. वहीं भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को होलिका दहन के साथ जो होली शुरू हुई वह शनिवार को देर रात्रि तक चलता रहा. क्षेत्र के पासोपुर, दहिया, औगान, मेहदौली, मोख्तियारपुर, संजात, सूर्यपुरा, भीठ, जोकिया, गेहूनी, तेयाय, रघुनंदनपुर, दामोदरपुर, पाली सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली का जश्न देखते ही बन रहा था. लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर गले मिल होली की बधाई दी. वहीं कुछ जगहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते दिखे. इस दौरान होली में बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाओं ने भी अपने आप को पूरी तरह रंगों में भिंगो डाला. वहीं होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी अपने पुलिस बलों के साथ क्षेत्र में मुस्तैद दिखे. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की देर शाम मटिहानी पंचायत भवन के प्रांगण में मटिहानी होली महोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र चौधरी उर्फ राजेश ने की. मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किया. मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता को कायम करते हुए मटिहानी ने ऐतिहासिक होली समारोह का आयोजन करती है, उन्होंने कहा कि होली महोत्सव समिति के सदस्यों ने मटिहानी होली को राज्य स्तरीय दर्जा देने की मांग की है. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य केडी हिमांशु, स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र चितरंजन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, समाजसेवी रामरतन चौधरी, समाजसेवी दीपक राय ,समाज सेवी विकास राय उर्फ डब्लू राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण राय, मुखिया प्रतिनिधि गुंजेश कुमार, सुनील कुमार, शंभू राय, गौतम राय,कर्पूरी चौधरी, झालो राय, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
युवाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम का किया आयोजन
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार बखरी एवं परिहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में होली का त्योहार छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ शनिवार को संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र में कहीं-कहीं शुक्रवार को होली मनायी गयी. वहीं ज्यादातर जगहों पर लोगों ने होली शनिवार को खेली. क्षेत्र में कम उम्र के बच्चे सुबह से ही होली को ले विभिन्न प्रकार के रंग घोलकर पिचकारी से एक-दूसरे को रंगों में नहाते दिखे. सभी घरों में पुआ-पकवान की खुशबू आती रही. कहीं-कहीं कीचड़ के साथ भी लोगों ने होली खेली गयी. एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र,थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने पुलिस बल के साथ सुबह से ही गश्ती के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते दिखे.जबकि स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान के आवास,अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय सहित क्षेत्र में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. कुछ लोग अपने घरों तक ही सिमटे दिखे. मौके पर गंगराहों में रविवार को युवाओं द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सभी समुदायों के लोगों ने पेश की आपसी भाईचारा की मिसाल
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रंग अबीर गुलाल का पर्व सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए हर्षोल्लास के साथ होली मनाया गया. गांव के लोग पुरानी परंपरा के के तहत मिट्टी का घोल बनाकर सुबह सात से ग्यारह बजे तक दिन तक आनंद लिया. फिर तीन बजे से देर शाम तक कीर्तन मंडली के साथ गांव में घुम घुम कर होली गीत गाकर रंग अबीर गुलाल लगा कर एक आपसी भाईचारा का संदेश दिया.समसा एक पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय, समसा दो पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इजहार अंसारी, महबूब, महिला नेत्री मुमताज बानों, गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा कुमारी, शिक्षक अशर्फी पासवान, साठा पंचायत की मुखिया नासरीन खातून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन उद्दीन, मंसूरचक पंचायत के मुखिया यासमीन खातून, अरमान कुरैसी,जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बछवारा विधानसभा क्षेत्र के भावी उम्मीदवार मोहम्म मजहर अली, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, भाकपा के शीर्ष नेता सत्यनारायण महतों, मानकी संगीत कला केंद्र हवासपुर पश्चिम के निर्देश प्रख्यात लोकगीत गायक अजय अनंत, लोकगीत गायिका प्रिती प्रिया, युवा शशक्तिकरण संघ के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, महिला नेत्री रश्मि कुमारी, जद.यू.की महिला नेत्री क्रांति कुमारी, गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया सह भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राममूर्ति चौधरी, पंचायत समिति सदस्य रौशन लाल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, लोजपा रा पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान, प्रखंड प्रमुख जलस देवी,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, समाजसेवी नीतीश बिहारी, कमल किशोर चौधरी गंगा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छबिलापुर के प्रधानाध्यापक डीडीओ सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, प्रख्यात कृषक समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार चौधरी पप्पू सहित अन्य ने घर -घर जाकर अपनी एकता अखंडता का परिचय देते हुए अबीर गुलाल लगा कर गले से गले मिलकर होली की बधाई शुभकामनाएं दीं.डंडारी में प्रशासनिक अधिकारी दिखे काफी मुस्तैद
डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में रंगों का पर्व होली प्रशासनिक सुरक्षा के बीच धूमधाम एवं आपसी भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी काफी मुस्तैद दिखे. प्रशासनिक निर्देश के बाद कहीं भी जबरन होली नहीं खेली गई. प्रखंड क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन होली की धूम देखी गई. होली के दिन कम उम्र के बच्चे सुबह से ही होली को लेकर विभिन्न प्रकार के रंग घोलकर पिचकारी से एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते रहे. सभी घरों से पुआ – पकवान की खुशबू आती रही. लोगों ने खोली कीचड़ से कुर्ताफाड़ होली : – होली के अवसर पर तेतरी, डंडारी, बांक, विशनपुर, प्रतापपुर, कटहरी, हरदिया, मोहब्बा, पचरुखी, मोहनपुर, राजोपुर, कटरमाला, बलहा, सिसौनी आदि गांवों में जहां युवकों द्वारा कीचड़ से कुर्ताफाड़ होली खेली गई. वहीं एक दूसरे को रंग – गुलाल लगाकर सभी को रंगों में रंगकर सामाजिक समरसता व एकता का संदेश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सहित पुलिस बल के जवान शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर काफी मुस्तैद दिखे.आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ लोगों ने मनायी होली
छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार रंगो का त्योहार सामाजिक समरसता आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार संपन्न हो गया. सुबह में लोगों ने अपने घरों में बने तरह-तरह के पकवान का मजा लिया. वही दोपहर से बच्चे बूढ़े युवा अपने-अपने टोलियों में होली खेलने गांव टोले मोहल्ले में निकल पड़े. होली का यह त्योहार सामाजिक समरसता प्रेम आपसी बंधुत्व भाईचारा का ना सिर्फ नजीर पेश किया बल्कि संपूर्ण क्षेत्र में कहीं भी किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. लोग पूरे उत्साह और उल्लास के साथ होली का आनंद लिया और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संपूर्ण पंचायतों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिले.होली की शुभकामनाएं दी. फिर बड़ों से आशीर्वाद लिया और हम उम्र के लोगों को रंग गुलाल अबीर लगा कर शिक्षित, समृद्ध, विकसित, स्वच्छ और स्वस्थ्य पंचायत बनाने के लिये लोगों से आह्वान किया. मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसपी नवीन कुमार और पुलिस इंसपेक्टर निगम कुमार वर्मा पल पल की खबर ले रहे थे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुकार यादव, अंचलअधिकारी चन्द्रप्रकाश पांडेय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर विधि व्यवस्था पर नजर रख रहे थे.होली को लेकर सुबह से ही बच्चों में दिखा उत्साह
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार रंगों का त्योहार होली क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जानकारी अनुसार विभिन्न पंचायतों में होलिका दहन के साथ प्रारंभ उक्त त्योहार उल्लासपूर्वक मनाया गया. हालांकि होली दो दिन होने से क्षेत्र में अलग-अलग दिन सुबह सवेरे से बच्चों में होली को लेकर गज़ब का उत्साह दिखा. सड़क के किनारे बाल्टी में कादो घोलकर आने-जाने वाले राहगीरों को लगाते हुए बुरा ना मानो होली है. कहकर खूब मनोरंजन करते दिखे. वहीं लगभग दिन के 12 बजे तक लोग कादो में सराबोर होकर ढोल मंजीरा बजाते एवं झुमते दिखे. तत्पश्चात नहा-धोकर दोपहर बाद रंग-गुलाल की होली प्रारंभ हुई. इस दौरान लोगों की टोली गांव में घुमकर ढोल मंजीरा बजाते हुए एक-दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाकर आपसी भाईचारा, प्रेम सौहार्द एवं पुरे साल सुख समृद्धि की कामना की. जानकारी अनुसार मंझौल, पबड़ा,शाहपुर, चेरिया बरियारपुर, करोड़, खांजहांपुर, बसही, सकरबासा, कुम्भी, गोपालपुर, श्रीपुर सहित अन्य पंचायतों में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त दिखा. थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ साथ पदाधिकारियों का अमला दिनभर गश्त लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकस दिखे.जगह-जगह पुलिस जवान रहे तैनात
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार इस बार होली का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में दो दिन में मनाई गयी. कुछ लोगों ने गुरुवार को होलिका दहन होने के कारण शुक्रवार को ही होली मना ली जबकि ज्यादातर गांवों में लोगों ने शनिवार को हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली मनाई. क्षेत्र में होली दो दिन होने बावजूद शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया है. होली को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी. प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के सभी मस्जिदों के समीप जुमा की नमाज को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये आईपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी लगातार क्षेत्र में गश्त करते नजर आई. जबकि होली की पूर्व संध्या पर एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है