बेगूसराय. शहर में पड़ रही भीषण गर्मी लोगों के आम-जनजीवन पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जबकि लोगों को 42 डिग्री तापमान जैसा फील हो रहा था. सुबह 09:00 बजे के बाद से ही घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा. दोपहर के वक्त सूर्य सीधे सर पर प्रहार कर रही थी. दोपहर के वक्त शहर की सड़कों पर लोगों का आवागमन भी बहुत कम देखा जा रहा था. अति आवश्यक कार्य वाले लोग ही घर से बाहर निकल रहे थे. मौसम विभाग की माने तो अगले चार-पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. हालांकि सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद हल्की बादल छाने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. गर्मी बढ़ते ही जूस की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. गन्ने का जूस, आम का जूस, नींबू पानी, बेल का जूस आदि की बिक्री बढ़ गयी है.
शहर में पीने के पानी की किल्लत : गर्मी के मौसम में शहर में पीने के पानी की बहुत किल्लत है. शहर में अब चापाकल बहुत कम बचे हैं जो चालू अवस्था उससे भी पानी बहुत कम निकल रही है. गांव से शहर मुख्यालय अपने काम को लेकर आने वाले लोगों को साथ में पानी लाना होता है. अन्यथा बोतल बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर होते हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम के पदाधिकारी को चाहिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिह्नित स्थल यथा कालीस्थान चौक, नगरपालिका चौक, सदर अस्पताल परिसर, मेन मार्केट, पटेल चौक, बस स्टैंड आदि स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग भी की है.
नवजात बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत : बढ़ती गर्मी नवजात बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती है. इसके लिये खास ध्यान देने की जरूरत है. इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि गर्मी के मौसम में नवजात बच्चों का खास ख्याल रहनी चाहिए. खान-पान खास ध्यान देने की जरूरत है. छह माह से अधिक के बच्चों को तरल खाना, दलिया के साथ फल देनी चाहिए. इसके अलावा इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी नहीं हो.
अगले पांच दिनों का तापमान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दिन अधिकतम न्यूनतम
13 मई 39 27
14 मई 39 27
15 मई 40 28
16 मई 37 28
17 मई 37 27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है