22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशा की बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, आपूर्ति विभाग व पीएचइडी का छाया रहा मुद्दा

कारगिल भवन में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कारगिल भवन में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आगामी सड़क, स्वास्थ्य, आपूर्ति विभाग एवं पीएचइडी का मुद्दा छाया रहा. सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये पूर्व की बैठक में उठाये गये मामलों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. मंत्री द्वारा जिन-जिन इलाकों में बाढ़ के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी अविलंब मरम्मती कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दिया. इसके साथ ही सदस्यों ने शाम्हो-लखीसराय पथ को उंचा कर बनाने का प्रस्ताव रखा, ताकि बार-बार बाढ़ के समय सड़क क्षतिग्रस्त न हो जिस पर लखीसराय के कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. नल-जल योजना को लेकर कई सदस्यों द्वारा पानी नहीं आने की शिकायतों की गयी, जिस पर अध्यक्ष द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी तेघड़ा एवं बेगूसराय से वर्तमान में कितने जगह पर टंकी जर्जर है एवं पाईप टूटी है, रिपोर्ट मांगा, जिसकर संतोषजनकर जवाब नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अगले दस दिनों के अंदर सभी जगहों पर व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही. इसके साथ ही कई सदस्यों द्वारा पंपचालक ऑपरेटर के मानदेय लंबित रहने की बात कही गयी. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को सभी नल-जल योजनाओं की पानी की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय एवं कार्यपालक पदाधिकारी पीएचईडी को कितने ऑपरेटरों का कितने माह का मानदेय लंबित है इसकी सूची तैयार कर भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जिन-जिन प्रखंडों में बाढ़ के कारण वहां के पंचायतवासियों को खाद्यान आपूर्ति नहीं हो सकी थी, उन्हें दुर्गा पूजा से पूर्व बाढ़ के समय का लंबित खाद्यान भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अध्यक्ष द्वारा बुडको द्वारा शहर में किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बुडको के कार्य के कारण जनप्रतिनिधियों को आमलोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बुडको जिस भी सड़क पर कार्य शुरू करें, पहले वहां पूर्ण करें, उसके बाद अन्य जगहों पर सड़क को तोड़ने का कार्य करें, एक साथ पूरे शहर में कार्य करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही दुर्गा पूजा एंव आगामी छठ पर्व एवं दीपावली पर्व को देखते हुए नगर आयुक्त को बुडको के कार्य की निगरानी करते हुए सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को कोई भी परेशानी न हो. रेलवे विभाग द्वारा कई जगहों सड़क निर्माण एवं एनओसी समय पर नहीं देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ससमय एनओसी देने की बात कहीं, ताकि कई लंबित कार्य पूर्ण हो सके. इसके साथ ही अन्य कई विभागों के मामलों को भी दिशा की बैठक में रखा गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारियों को ससमय अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में उठाये गये सभी मामलों पर अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर समय पर कार्य पूर्ण करें, ताकि लोगों को इससे राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार के जांच एवं जनप्रतिनिधियों को भी साथ रखने का निर्देश दिया, जिससे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच समन्वय बना रहे. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel