बेगूसराय. भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोहियानगर वार्ड संख्या 28 की जनता ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर लोहिया नगर गुमटी पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरुष एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए और क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याओं को मजबूती से उठाया.जनसभा को संबोधित नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोहियानगर घनी आबादी वाला, बड़े क्षेत्रफल वाला वार्ड है, लेकिन इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने मांग किया कि लोहिया नगर को दो वार्डों में विभाजित किया जाए,जिससे कि जनता को बेहतर प्रतिनिधित्व और सुविधाएं मिल सकें.0राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोहियानगर गुमटी पर अंडरपास निर्माण इलाके की वर्षों पुरानी और जीवन से जुड़ी मांग है. जिसे रेल विभाग लगातार नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने नगर निगम की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ अमीर इलाकों तक सीमित है, जबकि लोहिया नगर जैसे इलाकों को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है. सभा में वक्ताओं ने सड़क निर्माण में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने, ढक्कन विहीन नालों पर अविलंब ढक्कन लगाने, जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था दुरुस्त करने, नल-जल योजना में फैली अव्यवस्था खत्म करने तथा साफ-सफाई और कचड़ा प्रबंधन में सुधार की मांग की. आपदा विभाग व जिला प्रशासन से ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को कंबल उपलब्ध कराने, उजाड़े गए गरीब झोपड़ीवासियों को वास भूमि देने तथा उजाड़े गए फुटकर दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने की भी उठाया. प्रदर्शन में राजाराम आर्य, गजेंद्र पंडित, आशा देवी, सुरेश पासवान, बिनय अंबष्ट, नीलेश झा, उत्सव श्रीवास्तव, प्रकाश पासवान सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

