प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव में रविवार को अखिल भारतीय पान महासंघ की विधान सभा स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी विजय शंकर दास ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद तांती ने सर्वप्रथम समाज के लोगों को 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में सभा को सफल बनाने के धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा अखिल भारतीय पान महासंघ के सदस्यों का दायित्व है कि जिले के प्रत्येक प्रखंड पहुंचकर पान समाज के लोगों को जागरूक करते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल किया जाघे. उन्होंने कहा कि जिस जाति में कोई नेता नहीं होता उस जाति के लोगों को कोई पूछने वाला नहीं होता है, इसलिए जो जाति के मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ने का काम करें, वैसे व्यक्ति को सम्मान देने का काम करें, जो आपके अधिकार के लिए आवाज बुलंद कर सके. उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है. हम अपने उस खोए हुए आरक्षण को लेकर रहेंगे. इसके लिए हमें अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखना होगा. हमारे समाज के द्वारा राजनीतिक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के इंडियन इंकलाब पार्टी का गठन किया है. हमे अपने अधिकारों को पाने के लिए अपना एक एक कीमती वोट इस पार्टी को ही देने का काम करेंगे. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामप्रीत तांती संगठन,शिक्षा एवं सामाजिक एकता पर बल दिया. उन्होंने कहा शिक्षा ही वह हथियार हैं जिसके बल पर आरक्षण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. हमारा समाज आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. आरक्षण के सहारे ही हमारा समाज मुख्यधारा से जुड़ सकेगा. बैठक को पूर्व प्रधानाध्यापक कालेश्वर दास, रामबहादुर दास, अमरदीप कुमार, संजय दास, मुखिया चमथा तीन गीता देवी, मुखिया रानी पंचायत-एक विश्वनाथ दास, भोला दास, पूनम देवी आदि ने संबोधित किया. मौके पर संगीता देवी, शोभा देवी, खगड़ी दास, रामाशीष दास, खेसारी लाल, पेड़ालाल दास, रामबालक दास, राम अजय दास समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है