तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित दूसरे सत्र का सेमीफाइनल मैच पुरुष वर्ग के झारखंड और मेघालय के बीच शाम चार बजे से खेला गया. दूसरे सत्र के सेमीफाइनल मैच का विधिवत शुरूआत एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, डीआईजी सीआरपीएफ रविन्द्र कुमार एवं डीसीएलआर एश्वर्य कश्यप ने दोनों टीम के खिलाड़ी एवं रेफरी से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरे पुरुष सेमीफाइनल मैच का शानदार मुकाबले का दर्शक और अतिथियों ने खूब लुफ्त उठाया. झारखंड टीम के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेघालय को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. झारखंड टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 07 मनीष हेम्ब्रम ने मैच के तीसरे मिनट में पहला गोल करके बेहद दिलचस्प मुकाबले में अपने टीम को 1-0 से बढ़त दिलाया और फर्स्ट हाफ गेम समाप्त हुआ. वहीं मैच में वापसी करते हुए मेघालय टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 14 बेंगानसोन नोनघपलांग ने मैच के 58 वां मिनट में मैच का दूसरा गोल और अपनी टीम के लिए पहला गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया और मैच काफी रोमांचक और दिलचस्प बना दिया, लेकिन झारखंड टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 14 चंदन सिंहलागोरी ने मैच के 68 वें मिनट में अपनी टीम के लिए शानदार दूसरा गोल करके झारखंड को 2-1 से बढ़त दिलाया. और मैच समाप्ति तक इस बढ़त को झारखंड के खिलाड़ी ने बरकरार रखा. वहीं मैच समाप्ति के बाद झारखंड को 2-1 से जीत घोषित किया गया. इस जीत के साथ झारखंड फाइनल में पहुंची. जो 14 मई को बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम पर शाम साढ़े तीन बजे से झारखंड और ओडिशा के बीच खेला जायेगा. आज झारखंड लाल जर्सी और मेघालय पीला जर्सी में मैदान पर खेलने उतरी थी. पूरे मैच में मैच कमिश्नर रूपेश कुमार के नेतृत्व निर्विवाद निर्णय दिये. वहीं खेल में अनुशासनहीनता के लिए झारखंड टीम के कप्तान रमेश खोया को मैच के 46 वां मिनट में पहला कार्ड दिखाया गया. वहीं मेघालय टीम के जर्सी नंबर 16 दिमेन्द्र को मैच के 97वां मिनट और जर्सी नंबर 19 बंटीपलांग को मैच के 44वां मिनट में खेल के दौरान अनुशासनहीनता के लिए पीला कार्ड दिखाया गया. वहीं खिलाड़ियों की मेडिकल सुविधा के लिए तेघड़ा अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी डाॅ रामकृष्ण खुद मैदान पर मौजूद रहे. मौके पर मुखिया पंकज सिंह राधे राधे, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, संजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. आज शाम साढ़े तीन बजे महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला झारखंड और तमिलनाडु के बीच बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम पर खेला जायेगा. वहीं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने ऐतिहासिक मैच का आनंद लेने के लिए सभी खेलप्रेमियों और स्थानीय लोगों को यमुना भगत स्टेडियम बरौनी गांव के मैदान पर भाड़ी संख्या में आने का अपील किया. वहीं महिला फाइनल मैच के प्राइज सेरेमनी को शानदार बनाने के लिए पटना से विशेष पुलिस बल यमुना भगत स्टेडियम पहुंच चुकी है. जो देर शाम मैच समाप्ति के बाद मैदान पर अभ्यास करती देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है