19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : अवैध क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर होगी छापेमारी

Begusarai News : डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध क्लिनिक, अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी अभियान की जायेगी.

बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध क्लिनिक, अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी अभियान की जायेगी. इसके लिये सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार द्वारा तीन सदस्यीय धावा दल का गठन किया गया है. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर इसकी देख-रेख के लिये अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जबकि जिलास्तर पर उप विकास आयुक्त पूरे अभियान का नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं.

धावा दल का किया गया गठन

सिविल सर्जन ने बताया कि लगातार जिला पदाधिकारी को बेगूसराय जिले में अवैध क्लीनिक, अस्पताल अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि के संचालन की लगातार जानकारी प्राप्त हो रही थी. जिसके तहत धावा दल का गठन किया गया है. अवैध रूप से चलने वाले अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिहार नैदानिक स्थापना(रजिस्ट्रीकरण एवं विनियमन) नियमावली-2023 एवं संशोधित नियमावली-2025 एवं पीए एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने आईएमए के सदस्यों को धावा दल को सहयोग करने की बात कही है. साथ ही सभी धावा दल के पदाधिकारी प्रत्येक दिन सिविल सर्जन को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. इसके आलोक में उपविकास आयुक्त द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी. डीएम द्वारा भी प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel