21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र की उन्नति के लिए जनसंख्या स्थिरता जरूरी : डीपीएम

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत द 02 सितम्बर से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के आयोजन हेतु गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागर में जिला स्तर पर उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बेगूसराय. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत द 02 सितम्बर से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के आयोजन हेतु गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागर में जिला स्तर पर उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, परिवार नियोजन काउंसलर, शिक्षा विभाग से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, आईसीडीएस से बाल विकास परियोजना पदाघिकारी एवं लेडी सुपरवाईजर, जीविका से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने द्वारा भाग लिया गया.

दो सितंबर से शुरू होगा परिवार नियोजन पखवारा :

कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो नसीम रजी के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम एक एैसा कार्यक्रम है जो सभी कार्यक्रम की मातृ कार्यक्रम का कार्य करती है. अगर सभी विभाग के द्वारा इसपर मिल के कार्य किया जायेगा तो जनसंख्या को स्थिर किया जा सकता है. जिससे राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे पायेंगे. पखवाड़ा आयोजन के संबंध में बताया गया कि 02 सितम्बर से 14 सितम्बर 2024 तक दम्पत्ति संपर्क सप्ताह एवं 17 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है.

घर-घर घूम कर दंपती से संपर्क अभियान चलायेगी आशा :

दम्पत्ति संपर्क सप्ताह में आशा के द्वारा घर-घर घुम कर योग्य दम्पत्ति की सूची को अपडेट किया जायेगा एवं परिवार नियोजन साधन हेतु इच्छुक दम्पत्ति को उनके घर पर ही परिवार नियोजन की अस्थाई साधन यथा- निरोध, माला-एन, छाया उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही स्थायी साधन हेतु इच्छुक दम्पत्ति की सूची तैयार किया जायेगा इस संबंध में सभी आशा को कम-से-कम एक कॉपर-टी और एक बध्याकरण हेतु लाभार्थी को प्रेरित करने का मंत्र दिया गया.

17 सितंबर से शुरू होगा सेवा पखवारा :

डॉ प्रमोद कुमार सिंह सिविल सर्जन बेगूसराय के द्वारा कहा गया कि पिछले पखवाड़ा के तरह हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा और जिले को इसबार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य पर कार्य करना होगा. सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर 2024 को सभी प्रखंड मुख्यालय के स्वास्थ्य संस्थान में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर किया जाना है. सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं जिला अस्पताल स्तर पर अस्थायी सेवा के साथ स्थायी सेवा यथा- पुरूष नसंबदी एवं महिला बध्याकरण की सेवा दी जायेगी.

सास बहू-बेटी सम्मेलन का भी होगा आयोजन :

21 सितम्बर 2024 को जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन कर लोगो को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके साथ ही परिवार नियोजन पर महिलाओ में जागरूकता हेतु आगंनवाड़ी स्तर पर सास बहु बेटी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाना है. उक्त बैठक में तकनीकी रूप से जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार एवं जिला डाटा सहायक कुणाल कुमार के द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से बताई गयी. कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार , जिला डाटा सहायक कुनाल कुमार एवं पीएसआई इंडिया की ओर से नृपेंद्र कुमार, शालनी कुमारी, तसनीम द्राक्षा,डब्लूएचओ प्रतिनिधि गीतिका कुमारी, यूनिसेफ से राजेश कुमार, यूएनडीपी से मंतोष कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें