बखरी. बखरी प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कभी आती है तो कभी बिना किसी सूचना के घंटों गुल हो जाया करती है. इस अनियमित आपूर्ति से आमजन, छात्र, सरकारी कार्यालयों, व्यापारी एवं किसान सभी त्रस्त हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग बिजली कटौती का कोई निर्धारित समय नहीं है. जिससे दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है. वही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. व्यापारी वर्ग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. जिससे सुरक्षा की भी चिंता बनी रहती है. पिंटू केशरी, आजाद खान, पिंटू राम, शंभू शर्मा, पम्पू पासवान, मो गुलावेज, अफसर अंसारी, निशांत वर्मा, सुरेश ठाकुर, मो मोमताज, सत्य नारायण तांती, कुंदन महतो, रामबाबू सहनी आदि ने बताया पिछले कुछ दिनों से दिन हो रात में कई बार बिजली गुल हो जाती है. इन्वर्टर भी जवाब देने लगे हैं. लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

