बेगूसराय. शनिवार को बेगूसराय नगर निगम कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने किया. बैठक में सदस्यों के द्वारा प्रोपर्टी टैक्स वसूली हेतु कार्यरत आउटसोर्स एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्रा लिमिटेड के समयावधि विस्तार, मानव बल उपलब्ध कराने वाले आउटसोर्स एजेंसी लकी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा लिमिटेड के समयावधि विस्तार, नाइट स्वीपिंग में कार्यरत एजेंसी मेसर्स पिंकू कुमार के समयावधि विस्तार,रतनपुर महानंद सिंह चौक से हेमरा चौक तक पथ के पुनर्निर्माण, छूटे हुए चयनित योजनाओं के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति एवं आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर पथ नामकरण पर विचार-विमर्श किया गया.
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गये कई आवश्यक निर्णय
विमर्शोपरान्त प्रोपर्टी टैक्स वसूली हेतु कार्यरत एजेंसी को दो वर्ष एवं मानव बल तथा नाइट स्वीपिंग एजेंसी को एक-एक वर्ष अवधि विस्तारित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विमर्शोपरान्त रतनपुर महानंद सिंह चौक से हेमरा चौक तक पथ के पुनर्निर्माण कार्य के संबंध में संचिका का अवलोकन का नियमाकूल कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों के द्वारा छूटे हुए चयनित योजनाओं के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति तथा पानगाछी से वाजितपुर होते हुए एनएच-31 तक जानेवाली सड़क का नामकरण आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं बैठक में उपमेयर अनिता देवी ने टैक्स वसूली हेतु कार्यरत एजेंसी की कार्यशैली की शिकायत रखते हुए अवधि विस्तार पर सवाल उठाया. बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप महापौर अनिता देवी, सदस्य गुलशन खातुन, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन कुमार पासवान, वंदना कुमारी, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सहित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है