बेगूसराय. बरौनी रिफ़ाइनरी ने 24 सितंबर 2025 को मैकेनिकल वर्कशॉप में अपना मासिक ओपन हाउस एवं शॉपफ्लोर गोष्ठी आयोजित किया. जिसमें कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप), संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप), राजू माशाहारी, महाप्रबंधकों, उप महाप्रबंधकों, आईओओए और बीटीएमयू के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के बीच खुली बातचीत का एक मंच प्रदान किया गया. इस सत्र का उद्देश्य संचार को मज़बूत करना, समावेशिता को बढ़ावा देना और साझा विचारों के माध्यम से सामूहिक विकास को गति देना था. चर्चा के दौरान, कर्मचारियों ने अपने सुझाव दिये और परिचालन चुनौतियों एवं सुधार के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया. रिफाइनरी प्रमुख ने उनकी सक्रिय भागीदारी और उनके समर्पित योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. कर्मचारियों को रिफाइनरी प्रमुख ने आश्वासन दिया कि उनके मूल्यवान सुझावों को आगामी योजनाओं, जैसे कि व्यावहारिक उपकरणों को शामिल करने, यांत्रिक प्रस्तावों के लिए विशेष प्रशिक्षण, और बेहतर स्टोरेज रखरखाव प्रक्रियाओं में एकीकृत किया जाएगा. जिन्हें प्रमुख फोकस क्षेत्रों के रूप में उजागर किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

