तेघड़ा. देश सेवा के बाद समाज सेवा में लगातार प्रयासरत तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव निवासी चंद्रप्रकाश सिंह आनंद जी इन दिनों अपनी अनोखी समाजसेवा के प्रयास से लोगों के बीच सूर्खियों में हैं. बताते चलें कि वायुसेना के पदाधिकारी रह चुके चंद्रप्रकाश सिंह आनंद जी वर्तमान में देश स्तर के प्रमुख मेडिकल, आइआइटी इंस्टीट्यूट के मालिक हैं. उनकी सिक्यूरिटी कंपनी भी है. जिसके माध्यम से वह लोगों को तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. समाज और अपनी जन्म भूमि के लिए कुछ करने की चाह में वह जनप्रतिनिधि के रूप में तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता का सेवा करने को कमर कस चुके हैं. और इसकी पूरजोर शुरूआत भी उन्होंने कर दी है. जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है.
महिलाओं को सिलाई व कटाई का दिया जा रहा प्रशिक्षण
श्री सिंह क्षेत्र में युवाओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को निखार रहे हैं. वहीं महिलाओं को उनके द्वारा सिलाई, कटाई, डिजाइन का प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर प्रशिक्षित किये जाने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है. यही नहीं क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए वृक्षारोपण का का अनूठा कार्य भी लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है. तो चाय पे चर्चा एवं डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनको प्लास्टिक उपयोग नहीं करने, साफ सफाई पर ध्यान देने, यत्र तत्र कचरा नहीं फेंकने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उनके द्वारा जनता को सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजना की जानकारी ली जा रही है. और लाभुक को सही फीडबैक दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्रशिक्षित महिलाओं को उनके द्वारा नि:शुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि ग्रामीण महिलाएं अपने हुनर से अपना भविष्य संवार सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

