मटिहानी. मटिहानी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में बुधवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने लगभग एक घंटे तक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की. बैठक का उद्देश्य योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं मूर्तरूप देने में अधिकारियों को सजगता दिखाने की जरूरत है. बैठक में प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने मटिहानी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा. वहीं रामदिरी-1 पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार ने पंचायत में पूर्व में संचालित मनरेगा योजनाओं में हुई कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया. इस संबंध में सबूतों के साथ जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. इस बैठक में प्रखंड उप प्रमुख सुधांशु कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदय कुमार, अंचल अधिकारी पृथा अखौरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीतू नियारिका, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार झा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रिया कुमारी, बीपीएम मुन्ना कुमार, मुखिया मुरारी कुमार, आशा देवी, बमबम कुमार सिंह, उषा देवी, महेंद्र यादव, अमित कुमार पासवान, जयंत कुमार सिंह, अमानत शाह, पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक एवं विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा तक सीमित रही. जिसमें आमजन की प्रत्यक्ष सुनवाई नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

