तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में तेघड़ा पुलिस ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र से अपराधी राजीव यादव अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तेघरा थाना क्षेत्र में छापामारी कर अपराधी राजीव यादव को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में तेघरा थाना में कांड दर्ज कर आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी बरौनी दो पंचायत मधुरापुर निवासी राजीव यादव के पास से एक देसी कार्बाइन, एक देसी कट्टा, एक अतरिक्त मैगज़ीन (कार्बाइन), 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया गया. बताते चलें कि बेगूसराय पुलिस के द्वारा 20 नवंबर को दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अपराधकर्मी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी-02 पंचायत में गोलीबारी करते हुए जा रहे हैं. उक्त सूचना के आलोक में एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी राजीव यादव को गिरफ्तार किया गया तथा दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहें. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं. पूर्व मुखिया मंटून चौधरी हत्याकांड से आया था सुर्खियों में शातिर गिरफ्तार अपराधी राजीव यादव के विरुद्ध बेगूसराय जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित 11 (ग्यारह) से अधिक कांड दर्ज हैं और 20 नवंबर को बरौनी दो पंचायत का सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एसपी बेगूसराय के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तेघड़ा थाना पुलिस ने अवैध कार्बाइन हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कार्बाइन, एक देसी कट्टा, एक कार्बाइन मैगज़ीन, दो जिंदा कारतूस, 02 खोखा, एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मामले 20 नवंबर को लगभग तीन बजे बरौनी दो पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सियाराम यादव के ट्रैक्टर पर गिरफ्तार अपराधी ने गोलीबारी कर अपने खेत में काम कर रहे सरपंच प्रतिनिधि पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में सरपंच प्रतिनिधि बाल बाल बच गए और उन्होंने तेघड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी राजीव यादव के उपर मंटून चौधरी हत्याकांड के साथ फुलवड़िया थानाक्षेत्र सहित तेघड़ा, बरौनी सहित बेगूसराय जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

