13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदन शर्मा हत्याकांड में मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बसही पंचायत के सकरौली वार्ड नंबर 09 निवासी स्व रामचंद्र शर्मा के पुत्र लगभग 32 वर्षीय चंदन शर्मा हत्याकांड मामले में उसकी मां मंजू देवी ने थाने में आवेदन दिया है.

चेरियाबरियारपुर. बसही पंचायत के सकरौली वार्ड नंबर 09 निवासी स्व रामचंद्र शर्मा के पुत्र लगभग 32 वर्षीय चंदन शर्मा हत्याकांड मामले में उसकी मां मंजू देवी ने थाने में आवेदन दिया है तथा स्थानीय प्रशासन से जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि 09 मई को मेरा पुत्र सकरौली गांव आया था. तभी 10 मई 2025 को दोपहर के लगभग 02 बजे एक अज्ञात नंबर से मेरे पुत्र के मोबाइल नंबर 6200046019 पर एक कॉल आया. उसके कुछ ही देर बाद मेरा पुत्र घर से निकल गया. कुछ देर के बाद मेरी पुत्र वधू रूणा देवी के द्वारा मेरे पुत्र को फोन किया गया तो उसने बताया कि मछली लेकर आर रहा हूं. तुम खाना बनाने की तैयारी करो. लेकिन काफी देर तक मेरा पुत्र घर नहीं आया, तो मेरी पुत्र वधू दोबारा लगभग साढ़े 07 बजे फोन किया. तो उसने बताया कि मैं मिल्की बहियार में हूं. साइकिल से घर आ रहा हूं. इसके उपरांत उसका मोबाइल बंद हो गया. कुछ देर के बाद मैं और मेरी पुत्र वधू घबरा कर उसे खोजने के लिए घर से निकल गयी. परंतु काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया. वहीं 11 मई 2025 को सुबह के करीब 08 बजे ग्रामीण किसान खेत में पानी पटाने के लिए गया. तो देखा खेत में शव पड़ा हुआ है. वह ग्रामीण किसान वापस आकर ग्राम प्रधान को घटना के बाबत जानकारी दी. इसके उपरांत ग्राम प्रधान के द्वारा थानाध्यक्ष को उक्त घटनाक्रम के बाबत जानकारी दी गयी. पीड़िता ने बताया है कि मुझे शंका है कि जिस व्यक्ति ने फोन कर मेरे पुत्र को बुलाया. उसी ने उसकी हत्या की है. इसलिए जांच कर दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर कठोर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाये. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel