27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान नीचे गिरा युवक, मौत

Begusarai News : दौलतपुर गांव में तार पेड़ से ताड़ी उतारने के क्रम में एक युवक अचानक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खोदावंदपुर. दौलतपुर गांव में तार पेड़ से ताड़ी उतारने के क्रम में एक युवक अचानक नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान दौलतपुर गांव के वार्ड सात निवासी दीप नारायण चौधरी के 31 वर्षीय पुत्र चंदन चौधरी के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि 14 मार्च की शाम चंदन अपने गांव में ही तार से तारी उतार रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह लगभग पचास फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया तथा वह बेहोश हो गया.

दौलतपुर गांव के वार्ड-सात की घटना, परिजनों में मचा कोहराम

तब जाकर स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने उसे इलाज के लिए समस्तीपुर जिला के रोसड़ा स्थित एक नीजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने जख्मी युवक को रोसड़ा से बेगूसराय ले जा रहे थे, तभी एस एच 55 पर सागी गांव के निकट ही उसने अपना दम तोड़ दिया. परिजनों ने मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही 15 मार्च को बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट स्थित शमशान घाट में अंतिम दाह संस्कार कर दिया, जहां मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र पियुष कुमार ने दी. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

होली की खुशी चंद मिनटों में मातम में बदली

रंग गुलाल का त्योहार होली की खुशी में लोग मशगूल थे. और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशी मना रहे थे, तभी अचानक तार से तारी उतारने के क्रम में नीचे गिरने से एक युवक की मौत की खबर से पूरा इलाका गमगीन हो गया. चंदन की मौत से उसकी जवान पत्नी पूनम देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी और उसकी वृद्ध मां सीता देवी बेटा की मौस से छाती पीट-पीटकर रो रही थी. तथा मृतक के पिता दीपू चौधरी, बड़ा भाई कुणाल चौधरी, छोटा भाई कुंदन कुमार के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. चंदन अपने तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था. मृतक को दो पुत्र व एक दिव्यांग पुत्री है, जिसमें पुत्र पियूष कुमार, अमन कुमार व पुत्री सविता कुमारी शामिल है. मृतक अत्यंत ही गरीब था और तारी बेचकर अपने बाल-बच्चों का भरण-पोषण करता था. उसकी असामयिक मृत्यु हो जाने से अब उसके परिजनों के समक्ष रोजी रोटी के लिए विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में मृतक युवक के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel