बलिया. प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में बाढ़ का कहर जारी है. रविवार और सोमवार को जल स्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 8 इंच पानी घटा है, लेकिन इससे राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. इस बीच बाढ़पीड़ितों के लिए सनहा गोदरगामा बांध पर चल रहे तीन सामुदायिक रसोइयों में से शादीपुर ढाला स्थित किचन में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रविवार को यहां बनाये गये भोजन में मरी हुई छिपकली मिली. खाना खा रहे ताजपुर पंचायत के सैदपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र राजू कुमार छिपकली देखने के बाद अचानक बेहोश हो गये. परिजन उन्हें तत्काल बलिया पीएचसी ले गये, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब्जी में छिपकली मिलने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर बलिया सीओ रवि कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि डॉक्टर के अनुसार यह मामला साइकोलॉजिकल रिएक्शन प्रतीत हुआ. फिर भी सावधानी बरतते हुए खराब सब्जी फेंक कर नया भोजन तैयार करवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

