8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति बैठक में विकास व जनसरोकार के मुद्दे उठाये गये

प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित किया गया.

छौड़ाही. प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक की शुरुआत में सहुरी पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक पासवान ने सदन में सभी विभागीय पदाधिकारी को जनप्रतिनिधि और जनता के समक्ष अपने-अपने योजनाओं के बारे में पारदर्शिता दर्शाने की मांग किया. वहीं पूर्व प्रमुख सतीश कुमार के द्वारा प्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के प्रश्न उठाया गया. उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार और अविश्वास प्रस्ताव स्थगित रहने की बात कही. पूर्व प्रमुख के द्वारा पूर्व पंचायत समिति बैठक में किये गये कार्यों की समीक्षा करने की मांग किया. सहुरी मुखिया ने पंचायतवार लेबर कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन करने की मांग किया. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक अभिषेक कुमार ने बैठक में मर्यादित शब्दों का व्यवहार करने की बात कही है. एकंबा पंचायत मुखिया राखी रानी सदन में विभिन्न लाभकारी योजना जैसे एकंबा तालाब छठ घाट, डीही तालाब छठ घाट का अवशेष भाग पंचायत एवं प्रखंड के महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही में सर्पदंश वैक्सीन एवं एंटी रेबीज की वैक्सीन की उपलब्धता पर चर्चा करते हुये 24 घंटे उपलब्ध होने की मांग किया है. परोरा पंचायत समिति महेश्वर सहनी ने नल जल योजना में लापरवाही बरतने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई सुधार करने की मांग किया है. बैठक में जब पदाधिकारी की अनुपस्थित होने की बात प्रखंड विकास पदाधिकारी सुने तो जोर से बिफरे और प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी अनुप जायसवाल की जगह पर महिला पर्यवेक्षिका राधा कुमारी को देख बीडीओ ने सवाल किया आपको सीडीपीओ ने अनुपस्थित होने की सूचना लिखित दिया है. इस पर पर्यवेक्षिका के द्वारा कुछ भी नहीं लिखित देने के जवाब पर बीडीओ कृष्ण कुमार ने सीधा पर्यवेक्षिका को बाहर जाने की सदन से अनुमति दे दिया. अपने को अपमानित महसूस करते हुये पर्यवेक्षिका बाहर निकल गयी. उपस्थित जनप्रतिनिधि कानाफुसी करने लगे और महिला की अपमान की बात प्रखंड विकास पदाधिकारी की व्यवहार अटपटा लगा. जिस बिहार में बिहार सरकार के द्वारा महिला का सम्मान की बात की जा रही है. वहीं सदन से महिला की अपमान की बात सामने आ रही है. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, लेबर इंस्पेक्टर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. नौशाद, सीएचसी प्रभारी डॉ कमलेश कुमार, नारायणपीपड़ मुखिया शिव कुमारी, रामप्रीत ठाकुर, पंकज दास, संजीदा खातून, पंचायत समिति दिनेश पासवान, उपप्रमुख शशिभूषण यादव समेत अन्य पंचायत समिति उपस्थित थे. बैठक में विद्युत कनीय अभियंता अंचलाधिकारी,पशुपालन पदाधिकारी सीडीपीओ समेत आधा दर्जन पदाधिकारी अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel