27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : सभी राजनीतिक दलों को दी गयी वोटरों की संख्या की जानकारी

Begusarai News : बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर सभी पार्टियों से उनका मंतव्य जाना गया. जिस पर कुछ पार्टियों द्वारा यह बताया गया कि एक ही परिवार के कुछ सदस्य अलग बूथ पर तथा कुछ सदस्य अलग बूथ पर मतदान करने जाते हैं. इस पर डीएम ने उप-निर्वाचन पदाधिकारी को इस पर ध्यान देने की बात कही. ताकि एक ही परिवार अलग-अलग बूथ पर मतदान करने न जाय. बैठक के दौरान डीएम ने वर्तमान में विधानसभा वार कुल मतदाताओं की संख्या सभी राजनीतिक दलों को बताया गया. दिनांक 01.01.2025 के अनुसार वर्तमान में बेगूसराय जिला में कुल 22,23,740 मतदाता है. इनमें से 11,70,284 पुरूष, 10,53,404 महिला तथा 52 थर्ड जेंडर है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो चेरियाबरियारपुर विधान सभा में कुल 2,76,955 मतदाता है, जिसमें से 1,44,813 पुरूष एवं 1,32,130 महिला तथा थर्ड जेंडर 12 है. बछवाड़ा विधानसभा में कुल 3,20,344 मतदाता है. जिसमें से 1,69,319 पुरूष, 1,51,018 महिला एवं 7 थर्ड जेंटर है. तेघड़ा विधानसभा में 3,10,883 मतदाता है. जिसमें से 1,63,469 पुरूष एवं 1,47,403 महिला एवं 11 थर्ड जेंडर है. मटिहानी विधानसभा में कुल 3,72,024 मतदाता है. जिसमें 1,96,280 पुरूष, 1,75,741 महिला एवं 3 थर्ड जेंडर है. साहेबपुरकमाल विधानसभा में 2,74,471 मतदाता है. इनमें से पुरूष 1,44,510 महिला 1,29,956 एवं थर्ड जेंडर 5 है. बेगूसराय विधानसभा में कुल 3,68,032 मतदाता है. जिसमें से 1,94,201 पुरूष 1,73,824 महिला एवं 7 थर्ड जेंडर है. इसी प्रकार बखरी विधानसभा में 3,01,031 मतदाता है. जिसमें से 1,57,692 पुरूष एवं 1,43,332 महिला एवं थर्ड जेंडर 7 है. बैठक के दौरान डीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों से नये मतदाता खासकर महिला मतदाताओं को जोड़ने में सहयोग की बात कही. ताकि जिला का मतदाताओं में लिंगानुपात बढ़ सके. सभी राजनीतिक पार्टियों से प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की नियुक्ति में तेजी लाने की भी बात कही. बैठक के दौरान डीएम ने जिला के मतदान प्रतिशत (वीटीआर) पर भी चिंता जाहिर करते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों से मतदाताओं के बीच मतदान करने से संबंधित जागरूकता फैलाने एवं वैसे मतदाता जो मृत हो गये है उनका नाम हटाने में सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel