9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट में बीपी हाइस्कूल ने लखीसराय की लक्ष्य-11 टीम को हराया

बीहट हर्ल खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय शहीद राजेश टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीपी हाइ स्कूल और लक्ष्य-11 लखीसराय के बीच खेला गया.

बीहट. बीहट हर्ल खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय शहीद राजेश टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीपी हाइ स्कूल और लक्ष्य-11 लखीसराय के बीच खेला गया. बीपी हाइस्कूल के कप्तान गोलू कुमार ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. लखीसराय की टीम ने 10 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कामरान खान ने सबसे अधिक 14 रन बनाये. जबकि बीपी हाइ स्कूल बेगूसराय के राघव कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जवाब में खेलने उतरी बीपी हाइस्कूल की टीम ने 9.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया.जितेन्द्र कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.मैन ऑफ द मैच राघव कुमार को दिया गया. आज के मुख्य अतिथि हर्ल कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने उन्हें पुरस्कृत किया. इसके पूर्व उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामना दी. मौके पर प्रियम कुमार, आयोजन समिति के संतोष सिंह, पंकज सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel