17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव के इलाके में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रौनी प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया दो पंचायत के वार्ड-13 स्थित कसहा गांव में जल जमाव से प्रभावित इलाके में सोमवार को बरौनी पीएचसी के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया.

बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया दो पंचायत के वार्ड-13 स्थित कसहा गांव में जल जमाव से प्रभावित इलाके में सोमवार को बरौनी पीएचसी के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा लगभग 150 जरूरतमंद लोगों के बीच दवाई का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. विदित हो कि सूचना पाकर रविवार को जलजमाव स्थल कसहा गांव पहुंचे पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय क्षेत्र भम्रण के दौरान जलजमाव से पीड़ित लोगों से मिले थे. इस दौरान पूर्व विधान पार्षद ने बरौनी सीओ से बात कर सभी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. बरौनी सीओ ने हल्का कर्मचारी को जलजमाव स्थल पर भेज कर रिपोर्ट मंगवाया है. दूसरी ओर जलजमाव से होने वाली समस्याओं को देखते हुए पूर्व विधान पार्षद श्री राय ने बरौनी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर यहां मेडिकल कैंप लगवाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार से बात हुई है पानी सूखने के बाद प्रभावित वार्ड में रास्ता बनाया जायेगा, ताकि भविष्य में जल जमाव होने पर लोगों को आने जाने में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं का समाधान के लिए मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी व वार्ड सदस्य रंजीत कुमार प्रयासरत है. विदित हो कि पिछले दिनों उक्त जलजमाव का निरीक्षण करने बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार भी पहुंचे थे. मौके पर जदयू नेता सतीश कुमार विक्रम, वार्ड सदस्य रंजीत यादव, ग्रामीण एतो यादव, राम उपकार सिंह, संजीव राजहंस, अनमोल कुमार, जयजयराम यादव, कपिलदेव यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel