बेगूसराय.
दिल्ली में हुए घटना के मद्देनजर बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआइजी कुमार आशीष व एसपी मनीष ने दलबल के साथ सोमवार की देर रात बेगूसराय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआइजी व एसपी ने निरीक्षण की शुरुआत बेगूसराय स्टेशन के परिसर से की. जिसके बाद प्लेटफार्म संख्या पर घूम कर भीड़ की स्थिति व ट्रेनें के आवागमन की जानकारी ली. दिल्ली में हुए घटना के बाद गृह मंत्रालय ने देशभर के पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसके बाद डीजीपी के द्वारा बिहार के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को स्टेशनों की विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी. इसी के मद्देनजर खगड़िया- बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी कुमार आशीष व एसपी मनीष ने बेगूसराय स्टेशन का निरिक्षण किया. गृह विभाग से मिले आदेश के बाद अब मंगलवार से बेगूसराय समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर एसडीआरएफ व जिला पुलिस के टीम को लगाया जायेगा. महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अब जिला पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम स्टेशन पर तैनात रहेगी. वहीं डीआईजी व एसपी के निरीक्षण के दौरान बेगूसराय जीआरपी के थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा अनुपस्थित थे. जब पदाधिकारी ने जीआरपी के थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के बारे में जानकारी ली गयी तो वह मौके पर नहीं पायेंगे. जिसे देख कर डीआइजी व एसपी ने नाराजगी व्यक्त की. डीआइजी एवं एसपी के निरीक्षण के दौरान भी जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा का लापता होना अनुसानहिंता को दर्शाता है. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ के आगे जीआरपी थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा का गायब रहना पूरे निरीक्षण के दौरान चर्चा का विषय बना रहा. वहीं डीआइजी के निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के पुलिसकर्मी श्रवण कुमार के साथ ही अन्य आरपीएफ जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है