बेगूसराय. 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन एवं 14-15 मार्च को होली का पर्व मनाया जायेगा. जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए जिले के 217 चिह्नित चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यह बातें डीएम तुषार सिंगला ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कही. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय का रमजान माह प्रारंभ है. रमजान माह में ही होली का पर्व होना है. इसलिए यह आवश्यक है कि विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो. डीएम ने कहा कि विवादित स्थलों पर होलिका दहन न हो इसका सभी अनुमंडल पदाधिकारी ध्यान रखेंगे.
जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न कराना जिला प्रशासन की है प्राथमिकता
जबकि होली के दौरान फगुवा गीत के दौरान अश्लील शब्दो का प्रयोग करने की वजह से विवाद पैदा न हो इसका खास ख्याल रखने की जरूरत है. डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में होली के दौरान गतिशील रहने का निर्देश दिया है. जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां तीन शिप्ट में 24 घंटे पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहेंगे. डीएम ने बताया कि होली के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी मनीष ने बताया कि होली के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे चिन्हित चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है