बछवाड़ा. सीएचसी बछवाड़ा में कार्यरत एक एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट के विरोध में सोमवार को एंबुलेंसकर्मियों ने वाहन परिचालन पूरी तरह बंद रखा. पीड़ित कर्मी असगर आलम, जो सहरसा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बलुआपार निवासी मो. कुद्दुस के पुत्र हैं, ने बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि विगत दिनों सीएचसी से मरीज पांडव चौधरी को सदर अस्पताल रेफर किया गया था. मरीज के साथ झमटिया निवासी अनिल चौधरी और अन्य परिजन को भी ले जाया गया. मरीज को सदर अस्पताल पहुंचाने के बाद अनिल चौधरी ने रुकने की बात कही, लेकिन वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार उन्हें तुरंत सीएससी लौटना पड़ा. इसी बात को लेकर अनिल चौधरी नाराज हो गये और सोमवार की सुबह सीएससी पहुंच कर असगर आलम के साथ मारपीट की. घटना से आक्रोशित एंबुलेंसकर्मियों ने परिचालन ठप कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जब तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी. चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो जिले के एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

