22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, दो महिलाएं हिरासत में

रविवार को जमीन विवाद में बदमाशों ने एक युवा किसान की हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के वार्ड नंबर-एक स्थित उसरी डेरा बहियार की है.

बेगूसराय. रविवार को जमीन विवाद में बदमाशों ने एक युवा किसान की हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के वार्ड नंबर-एक स्थित उसरी डेरा बहियार की है. मृतक के परिजनों ने गले में फंदा लगाने के साथ ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान खम्हार गांव के वार्ड नंबर-दो निवासी बैजनाथ सिंह के पुत्र मंतोष कुमार सिंह उर्फ मंचन (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार का कहना है कि पिताजी गांव में ही रहकर खेती-किसानी करते हैं. पिछले साल एक जमीन खरीदी थी, अमीन कन्हैया सिंह ने यह जमीन दिलवाया था, जिसमें रास्ता को लेकर छोटी महतो से विवाद चल रहा था. तीन महीना पहले से यह मामला कोर्ट और थाना पुलिस के पास है. छोटी महतो ने रास्ता बंद कर दिया था, जिसको लेकर बराबर विवाद हो रहा था. तीन-चार दिन पहले छोटी महतो के परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. आज पिताजी घास लेने गये थे, काफी देर तक वापस नहीं आए तो हम लोग खोजने गये. जहां डेरा में उनकी लाश पड़ी हुई थी. गले पर फंदा लगाया गया है, पीछे से गोली मारी गयी. हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये. फिलहाल पुलिस आरोपित छोटी महतो के परिवार से दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. डीएसपी ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel