बेगूसराय. नगर निगम द्वारा नगर निगम चौक से काली स्थान चौक तक अस्थायी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान दल का नेतृत्व सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार कर रहे थे. अभियान में नगर निगम कर्मी व पुलिस बल भी शामिल थे. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 3800 की राशि जुर्माना वसूल की गयी तथा एक कठरा की भी जब्ती की गयी. जैसे ही नगर निगम चौक पर जेसीबी के अतिक्रमण हटाओ अभियान दल पहुंचा. दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर निगम द्वारा बार बार चेतावनी के बावजूद फुटपाथों पर लगाने वाले दुकानदार, ठेले पर फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले एवं अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क मार्ग का अतिक्रमण कर ली जाती है. जिससे जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. दिन प्रतिदिन काली स्थान चौक के पास अतिक्रमण बढ़ती जा रही थी. इस वजह से शहर में जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है. आये दिन शहर के लोग जाम से हलकान हो रहे हैं. महाजाम के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ जाम के कारण मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है. महाजाम को लेकर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान भी चलायी जा रही है. किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है. प्रशासन जब तक चुस्त रहती है.सड़कों पर अतिक्रमण रुकी रहती है. प्रशासन के सुस्त होते फिर हालत बदतर हो जाती है.एक ओर जहां काली स्थान चौक से बीपी इंटर विद्यालय तक जाम लगता है वहीं काली स्थान चौक से पश्चिम में नगर पालिका चौक व पूरब में महिला कॉलेज तक अतिक्रमण के कारण अक्सर महाजाम की समस्या पैदा होती है. महाजाम की समस्या वर्षों से हैं. हलांकि महापौर पिंकी देवी के पदभार संभालने के बाद नगर निगम द्वारा यातायात मित्र की विभिन्न चौराहों पर तैनात करने का निर्णय लेने से जाम की समस्या पर एक हद तक अंकुश भी लगा है. परंतु कई वर्षों के बाद भी नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थायी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका है. महापौर द्वारा अस्थायी वेंडिंग जोन बना दिया गया है.परंतु अतिक्रमणकारी वेंडिंग का पालन न के बराबर करते हैं.कचहरी रोड काफी भीड़ भाड़ वाली सड़क है. इस मार्ग पर रेहड़ी व खोमचे वालों के द्वारा जीवन-यापन के लिए आधी सड़क की अतिक्रमण कर ली जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

