बेगूसराय. बेगूसराय आरपीएफ ने नशाखुरानी गिरोह का भगोड़ा अभियुक्त राजेश महतो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ बेगूसराय, आरपीएफ सीआइबी गढ़हारा, जीआरपी खगड़िया, जीआरपी सहरसा, जीआरपी बरौनी के द्वारा संयुक्त रूप से नशाखुरानी मामला का आरोपी भगोड़ा अभियुक्त राजेश महतो, पिता देवन महतो, घर मूसापुर वार्ड 28 थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर के घर पर स्थानीय पुलिस थाना मुफस्सिल के सहयोग से छापामारी किया गया. वह घर पर उपस्थित नहीं था, लेकिन उसके घर में तलाशी लिया गया तो कई सामान बरामद हुआ. जिसमें लैपटॉप, कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप का चार्जर, एंड्रॉयड मोबाइल, कीपैड वाला मोबाइल, मोबाइल चार्जर, इयर बड्स, ब्लू टूथ इयरफोन, मोबाइल पावर बैंक, कलाई घड़ी, नया इंडक्शन चूल्हा, नया होम थिएटर 4 स्पीकर के साथ ही अन्य सामान भी बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

