मंसूरचक. प्रखंड के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बाबा भुवनेश्वर शिव मंदिर घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला पार्षद रूबी कुमारी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख शेष भूषण दत्त झा ने किया. उक्त कार्य का कार्यकारी एजेंसी जिला अभियंता जिला परिषद बेगूसराय हैं. पार्षद रूबी कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करना मेरा कर्म कर्तव्य बनता हैं. उन्होंने संवेदक को कहा पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ कार्य को पूरा करना है. पूर्व मुखिया सह सीपीआई नेता प्रमोद कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय लोगों का बहुत ही लंबे समय से सपना था कि बलान नदी घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य हो. जिस सपना को जिला पार्षद रूबी कुमारी ने पूरा करने का काम किया है. इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी मनोज कुमार पासवान,राजकुमारी दत्त झा,सतीश कुमार पोद्दार, सागर रजक, अभय भूषण पोद्दार, राजीव कुमार,विनोद झा ,पिन्टू सिंह, रमेश साह, मुकेश पोद्दार, सहित अन्य ने संबोधित करते हुये कहा कि जब कार्तिक पर्व में बलान नदी घाट पर छठ व्रती अर्घ दान करने आती थी तो कीचर, पानी,खाई देख कर रुह कांप उठता था. बराबर घाट पर महिलाएं गिर कर जख्मी हो जाया करती थी. आज उक्त घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य होने से ग्रामीण उत्साहित हो उठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

