तेघड़ा. बेगूसराय खगड़िया रेंज डीआईजी आशीष भारती ने गुरुवार को तेघड़ा अंचल पुलिस कार्यालय का किया विभागीय औचक निरीक्षण. इस दौरान डीआईजी ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को तेघड़ा सर्कल पुलिस कार्य क्षेत्र में लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन कर कार्रवाई का निर्देश देते हुए. कार्यालय पंजी का अपडेट, अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर कार्रवाई तेज करने, फरार अपराधी एवं लाल वारंटी की गिरफ्तारी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र की जनता की समस्या का त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा अंचल पुलिस कार्यालय में आने वाले महिला एवं पुरूष फरियादी के साथ मित्रवत व्यवहार करने और महिला एवं पुरूष हेल्प डेस्क पर हमेशा पुलिस कर्मी की तैनाती की बात कही. वहीं जानकारी के मुताबिक डीआईजी बेगूसराय खगड़िया रेंज तेघड़ा पुलिस के अनुसंधान की कार्रवाई पर असंतुष्ट दिखे. वहीं उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन को निर्देशित किया. डीआईजी का यह निरीक्षण कार्यक्रम क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

